कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत तीन घायल, बचाव अभियान जारी

हिमाचल प्रदेश कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत तीन घायल, बचाव अभियान जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-04 05:01 GMT
कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत तीन घायल, बचाव अभियान जारी

डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, मौके पर ही 12 लोगों की मौत हो गई है।  जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क से नीचे खाई में गिर गई।  मृतकों में एक छात्रा भी बताई जा रही हैं। जबकि घायलों में बस  चालक और परिचालक के अलावा एक यात्री के भी शामिल होने की पुष्टि हुई  है। 

अधिकारी  कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि स्कूल बस कुल्लू से सैंज जा रही थी। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। रेस्क्यू अभियान जारी है। घटना सुबह करीब 8 बजे हुई। माना जा रहा है कि स्कूल के बच्चे भी बस में थे।  और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले के नियोली-शानशेर मार्ग पर सैंज घाटी के जांगला इलाके में एक निजी बस के चट्टान से गिरने से 10 लोगों की मृत्यु हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, कुल्लू की टीमें मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव कार्य में जुट गया। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कितने लोगों की मौत हुई इसकी अभी और जानकारी जुटाई जा रही हैं, साथ सूचना इकट्ठी की जा रही है कि बस में कितने यात्री सवार थे, और किस किस जगह के थे।   

 

 


 

Tags:    

Similar News