देश के इन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अपने को बताया जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कमांडर, रेलवे ने शुरू की जांच

रेलवे अलर्ट देश के इन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अपने को बताया जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कमांडर, रेलवे ने शुरू की जांच

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-08 18:27 GMT
देश के इन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अपने को बताया जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कमांडर, रेलवे ने शुरू की जांच
हाईलाइट
  • पहले भी कई बार रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है
  • लेटर भेजने वाले ने खुद को बताया जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कंमाडर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई रेलवे स्टेशनों को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा पत्र में भेजने वाले ने अपने को जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया है।  चिट्ठी में मुरादाबाद, बरेली और हरिद्वार रेलवे स्टेशन समेत कई स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिली है।

पत्र में इन स्टेशनों को 21 मई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद से सभी जगह अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा पत्र में हरिद्वार के कई धार्मिकस्थलों और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस प्रकरण को लेकर स्टेशन अधीक्षक ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ मुरादाबाद के डीआरएम अजय नंदन को अवगत करा दिया है। 

रविवार को मिली चिट्ठी

रूड़की स्टेशन अधीक्षक एलके वर्मा के नाम से रविवार को एक अंतरदेशीय चिट्ठी आया। पत्र भेजने वाले ने खुद को जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कंमाडर सलीम अंसारी बताते हुए कहा कि 21 मई को देहरादून, हरिद्वार, लक्सर, मुरादाबाद, ऋषिकेश, काठगोदाम, रुड़की और बरेली के स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे। पत्र में 23 मई को हरिद्वार के धार्मिकस्थल मंशा देवी, हरकी पैड़ी को भी निशाना बनाने की बात लिखी थी। 

रेलवे ने शुरू की जांच

रेलवे ने धमकी भरे पत्र मिलते ही गंभीरता से लेकर जांच का आदेश दिया है। स्टेशन अधीक्षन रूड़की ने डीआरएम को धमकी भरे पत्र की प्रति व्हाट्स एप के जरिए भेजी है। वहीं वहीं जीआरपी आए पत्र की लिखाई और पत्र पर डाकघर की मुहर की पड़ताल करने में लगी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी है।

Tags:    

Similar News