उपचुनाव में ये होंगे बीजेपी के बड़े चेहरे 

उम्मीदवारों की लिस्ट जारी उपचुनाव में ये होंगे बीजेपी के बड़े चेहरे 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-18 06:25 GMT
उपचुनाव में ये होंगे बीजेपी के बड़े चेहरे 
हाईलाइट
  • मप्र व असम से राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार बनें
  • राज्यसभा उप-चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा हुई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उप-चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बता दें कि डॉ अल. मुरूगन को मध्य प्रदेश तो वहीं सर्बानंदा सोनोवाल को असम से राज्यसभा उप-चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।

बता दें कि राज्यसभा उम्मीदवार के लिए मध्यप्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय, उमा भारती का नाम आगे चल रहा था। यहां तक कि कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में बड़ी जिम्मेदारी दी थी। उसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि मप्र राज्यसभा सीट से कैलाश विजयवर्गीय का संसद सदस्य बनना तय है, लेकिन इन सभी अटकलों पर विराम लग गया और एक बार फिर पार्टी ने बाहरी उम्मीदवार पर भरोसा जताया है।

गौरतलब है कि मोदी कैबिनेट का हाल ही में विस्तार किया गया था। जिसमें डॉ एल मुरुगन को मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री, और सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया था। डॉ मुरुगन बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष थे। सर्बानंद सोनेवाल को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में दूसरी बार जगह मिली है। इस बार मोदी सरकार में सोनेवाल को बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, आयुष मंत्री बनाया गया है। आपको बता दें कि सर्बानंद सोनेवाल असम के मुख्यमंत्री थे लेकिन पिछले दिनों हुए चुनाव में जीत के बाद हिमंत बिस्व सरमा को असम का मुख्यमंत्री बनाया गया था। जिससे यह साफ संकेत था कि सोनेवाल की मंत्रिपरिषद में वापसी होगी।

Tags:    

Similar News