महाकाल मंदिर में बुर्का पहन कर पहुंची हिंदू महिला, जिन्न के आदेश पर पहना ये लिबास, महाकाल परिसर में मचा हड़कंप
महाकाल के दरबार में बुर्का महाकाल मंदिर में बुर्का पहन कर पहुंची हिंदू महिला, जिन्न के आदेश पर पहना ये लिबास, महाकाल परिसर में मचा हड़कंप
- तहकीकात के बाद जाने दिया
डिजिटल डेस्क, उज्जैन। मध्यप्रदेश के महाकाल मंदिर में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक शिवभक्त एक लड़की बुर्का पहनकर मंदिर में दर्शन करने पहुंची। अभी कर्नाटक में उपजा हिजाब मुद्दा ठंडा भी नहीं पड़ा कि म.प्र में ये बवाल मचते मचते शांत हो गया। दरअसल राजस्थान से आई यह महिला कई दिनों से मंदिर में दर्शन करना चाहती थी। लेकिन महिला जब मंदिर में बुर्का पहनकर दर्शन करने पहुुंची तो हंगामा मच गया और वहां मौजूद सभी श्रद्धालु बुर्का पहनी महिला को मंदिर में जाते हुए देख हैरान रह गए। हालांकि महिला को मंदिर में घूसने से रोक लिया और मंदिर प्रशासन ने सूचना देखकर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से तहकीकात की तो महिला ने इसके पीछे जिन्न का आदेश करार दिया। महिला का कहना है कि वह जिन्न के आदेश पर बुर्का पहनकर मंदिर में दर्शन करने आई। बाद में पुलिस ने सुरक्षा की मद्देनजर महिला से पूछताछ करने के बाद महिला सुरक्षा कर्मी की निगरानी में दर्शन करने दिए। महिला का नाम लक्ष्मी बताया जा रहा है, जो राज्स्थान के भीलवाड़ा से अपने रिश्तेदार किशन, माता-पिता के साथ महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंची। ज्यादातर मंदिर में भक्त हिदू रीति रिवाज के परिधान पहनकर आते है, लेकिन महाकाल मंदिर में मुस्लिम लिबास पहनकर पहुंची इस महिला से हड़कंप मच गया।
महाकाल थाना प्रभारी के मुताबिक महिला के बुर्का पहनकर दर्शन के लिए मंदिर आने की सूचना मिली थी, सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और सुरक्षाकर्मी की निगरानी में महिला को मंदिर में दर्शन करने दिए और उसके साथ उन सब को थाना लाया गया। आधार कार्ड से महिला की पहचान होने के बाद उसे थाने से भेज दिया गया और हिदायत दी गई की आगे से बुर्का पहनकर मंदिर में प्रवेश करने से बचें, ताकि अन्य परेशानियों का सामना न करना पड़े।