जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-13 04:59 GMT
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़।
  • सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी
  • सर्च ऑपरेशन जारी।

डिजिटल डेस्क, शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसमें एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर शाहजहां भी शामिल है।

दरअसल सुरक्षाबलों को शोपियां के गहंड इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया। सेना की 34 आरआर टुकड़ी और एसओजी शोपियां की टीम ने एक साथ कार्रवाई की। बाद में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी शनिवार को शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में से एक एम.टेक का छात्र था। गांदरबल जिले के नुनेर गांव से ताल्लुक रखने वाला राहिल राशिद शेख एम.टेक कर रहा था। घटना के तीन दिन पहले ही वह आतंकी बना था।

Tags:    

Similar News