Terrorist Attack: 26/11 की बरसी पर श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकी हमला, दो जवान शहीद
Terrorist Attack: 26/11 की बरसी पर श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकी हमला, दो जवान शहीद
- 26/11 की बरसी पर श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकियों का हमला
- आतंकियों के हमले में दो जवान शहीद
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनावों से पहले, पाकिस्तान सीमा पर लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन करके स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। वहीं पिछले हफ्ते, सुरक्षा बलों ने नगरोटा में 26/11 जैसे हमले की साजिश को नाकम कर दिया था। आज एक बार फिर 26/11 की बरसी पर श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकियों ने हमला किया जिसमें दो भारतीय जवान शहीद हो गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने एचएमटी क्षेत्र में भारतीय सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला किया। इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए जिन्हें तत्काल सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान इन जवानों ने दम तोड़ दिया। हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
आर्मी के जवान रूटीन ड्यूटी पर थे। तीन आतंकवादियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में वो शहीद हो गए। यहां पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद की मूवमेंट है, हम शाम तक ग्रुप की पहचान कर लेंगे: विजय कुमार, आईजी कश्मीर #JammuAndKashmir https://t.co/ndwnPIStIw pic.twitter.com/bYlx05lYCr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2020