राजनीति: कोरोना पर सोनिया ने मोदी सरकार को घेरा, पूछा- 17 मई के बाद क्या है प्लान?
राजनीति: कोरोना पर सोनिया ने मोदी सरकार को घेरा, पूछा- 17 मई के बाद क्या है प्लान?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान सोनिया गांधी ने देश में कोरोना और लॉकडाउन की स्थितियों पर चर्चा की और महामारी से निपटने की रणनीति को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा, सरकार को यह बताना चाहिए, उसने किस पैमाने पर लॉकडाउन 3.0 को लागू किया और 17 मई के बाद सरकार के पास क्या योजना है।
Congress President Smt. Sonia Gandhi holds a meeting with Congress Chief Ministers to review how States are tackling COVID19 the lockdown and assess their needs. pic.twitter.com/Pu6xFpmnJL
— Congress (@INCIndia) May 6, 2020
मोदी सरकार से सवाल- 17 मई के बाद क्या और कैसे?
CM"s के साथ बैठक में सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा, 17 मई के बाद देश में क्या होगा और 17 मई के बाद कैसे होगा? सरकार ने लॉकडाउन जारी रखने के लिए क्या पैमाना लागू किया। केंद्र के पास लॉकडाउन 3.0 के बाद के लिए क्या रणनीति है।
After May 17th, what? and after May 17th, how? What criteria is Govt of India using to judge how long the lockdown is to continue: Congress interim President Sonia Gandhi during Congress Chief Ministers" meeting. #COVID19 pic.twitter.com/B7gDV9X2lB
— ANI (@ANI) May 6, 2020
Coronavirus India: देश में कुल मामले 50 हजार के करीब, अब तक 1,694 लोगों की मौत
पूर्व पीएम मनमोहन बोले- सबका एक ही सवाल, लॉकडाउन के बाद क्या?
वहीं बैठक में शामिल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, सबकी चिंता यही है कि लॉकडाउन 3.0 के बाद क्या होगा। सरकार को बताना चाहिए लॉकडाउन के बाद उसके पास क्या योजना है।
Chief Ministers need to deliberate and ask as to what is the strategy of the Govt of India to get the country out of lockdown?: Senior Congress leader Dr. Manmohan Singh during Congress Chief Ministers" meeting. (File pic) #COVID19 pic.twitter.com/MYtO4Wz4lD
— ANI (@ANI) May 6, 2020