राजनीति: कोरोना पर सोनिया ने मोदी सरकार को घेरा, पूछा- 17 मई के बाद क्या है प्लान?

राजनीति: कोरोना पर सोनिया ने मोदी सरकार को घेरा, पूछा- 17 मई के बाद क्या है प्लान?

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-06 07:22 GMT
राजनीति: कोरोना पर सोनिया ने मोदी सरकार को घेरा, पूछा- 17 मई के बाद क्या है प्लान?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान सोनिया गांधी ने देश में कोरोना और लॉकडाउन की स्थितियों पर चर्चा की और महामारी से निपटने की रणनीति को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा, सरकार को यह बताना चाहिए, उसने किस पैमाने पर लॉकडाउन 3.0 को लागू किया और 17 मई के बाद सरकार के पास क्या योजना है।

मोदी सरकार से सवाल- 17 मई के बाद क्या और कैसे?
CM"s के साथ बैठक में सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा, 17 मई के बाद देश में क्या होगा और 17 मई के बाद कैसे होगा? सरकार ने लॉकडाउन जारी रखने के लिए क्या पैमाना लागू किया। केंद्र के पास लॉकडाउन 3.0 के बाद के लिए क्या रणनीति है।

Coronavirus India: देश में कुल मामले 50 हजार के करीब, अब तक 1,694 लोगों की मौत

पूर्व पीएम मनमोहन बोले- सबका एक ही सवाल, लॉकडाउन के बाद क्या?
वहीं बैठक में शामिल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, सबकी चिंता यही है कि लॉकडाउन 3.0 के बाद क्या होगा। सरकार को बताना चाहिए लॉकडाउन के बाद उसके पास क्या योजना है।

 

Tags:    

Similar News