सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन, PM मोदी ने जताया दुख
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन, PM मोदी ने जताया दुख
- जेठमलानी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय कानून मंत्री के अलावा शहरी विकास मंत्री भी थे
- राम जेठमलानी पिछले 2 हफ्ते से गंभीर रूप से बीमार थे
- उन्होंने दिल्ली स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली
- वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में आज निधन हो गया है
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। इंदिरा गांधी के हत्यारों का केस, डॉन हाजी मस्तान और हर्षद मेहता जैसे मशहूर केस लड़ने वाले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में आज (रविवार) निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। राम जेठमलानी पिछले 2 हफ्ते से गंभीर रूप से बीमार थे। वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय कानून मंत्री के अलावा शहरी विकास मंत्री भी थे। जेठमलानी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने दुख जताया है।
In the passing away of Shri Ram Jethmalani Ji, India has lost an exceptional lawyer and iconic public figure who made rich contributions both in the Court and Parliament. He was witty, courageous and never shied away from boldly expressing himself on any subject. pic.twitter.com/8fItp9RyTk
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2019
जेठमलानी के बेटे महेश ने बताया कि उनके पिता राम जेठमलानी की तबियत कुछ महीनों से ठीक नहीं थी। उन्होंने नई दिल्ली स्थित अपने घर में सुबह पौने आठ बजे अंतिम सांस ली। महेश ने बताया कि उनके पिता का अंतिम सरकार यहां लोधी रोड स्थित शवदाहगृह में आज शाम को किया जाएगा। महेश ने बताया कि कुछ दिन बाद 14 सितंबर को राम जेठमलानी का 96वां जन्मदिन आने वाला था
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों सतवंत सिंह और केहर सिंह के वकील के तौर पर पेश हुए थे। यही नहीं उन्होंने एम्स के डॉक्टर और इंदिरा गांधी के शव का पोस्टमार्टम करने वाले टी डी डोगरा द्वारा दिए गए मेडिकल प्रमाणों को भी चैलेंज किया था. हालांकि उनके इस केस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता थे। इनकी गिनती देश के नामचीन क्रिमिनल वकीलों में की जाती रही है। वे भाजपा और राजद की ओर से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। जेठमलानी का जन्म सिंध (पाकिस्तान) के शिकारपुर में 14 सितंबर 1923 को हुआ था और बंटवारे के बाद वह भारत आ गए थे।
राम जेठ मलानी के 12 बड़े केस
- इंदिरा गांधी की हत्या के आरोपियों के वकील रहे
- राजीव गांधी की हत्या के आरोपियों के वकील रहे
- अंडरवल्ड डॉन हाजी मस्तान के वकील रहे
- जेसिका लाल हत्याकांड में अभियुक्तों के वकील रहे
- सोहराबुद्दीन हत्याकांड में अमित शाह के वकील रहे
- चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव के वकील रहे
- आय से अधिक मामले में जयललिता के वकील रहे
- टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में कनिमोई के वकील
- अवैध खनन मामले में बीएस येदियुरप्पा के वकील रहे
- रामलीला मैदान मामले में बाबा रामदेव के वकील रहे
- सेबी मामले में सुब्रत राय सहारा के वकील रहे
- जोधपुर बलात्कार मामले में आसाराम बापू के वकील रहे