BHU: डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच मारपीट के बाद बवाल, भारी पुलिस बल तैनात

BHU: डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच मारपीट के बाद बवाल, भारी पुलिस बल तैनात

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-25 05:13 GMT
BHU: डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच मारपीट के बाद बवाल, भारी पुलिस बल तैनात
हाईलाइट
  • BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच मारपीट।
  • तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात।
  • मरीज के परिजनों के समर्थन में उतरे छात्र।
  • मरीज को बेड नहीं मिलने पर शुरू हुआ विवाद।

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। उत्तर प्रदेश के बीएचयू में डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच मारपीट की घटना के बाद से बवाल मच गया है। छात्रों ने तोड़-फोड़ कर आगजनी भी की। वहीं गुस्साए डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। तनाव जैसे हालात को देखते हुए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस तैनात है।
 





आगजनी और पथराव भी हुआ

एलडी गेस्ट हाउस के पास पुलिस बूथ को जला दिया, हिंदी विभाग के पास आगजनी की गई। SBI के एटीएम को तोड़ डाला और दो बाइक जला दी। पेट्रोल बम चलाए गए और फायरिंग भी की गई। पथराव में आधा दर्जन से अधिक छात्रों के घायल होने की भी खबर है। छात्रों ने बिरला चौराहे पर भी आगजनी की। नौ थानों की पुलिस फोर्स, सीओ भेलूपुर और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और माहौल को शांत कराने का प्रयास किया। 

Similar News