रामलाल की BJP से संघ में वापसी, वी सतीश को बनाया संगठन महासचिव
रामलाल की BJP से संघ में वापसी, वी सतीश को बनाया संगठन महासचिव
- 2006 से बीजेपी में थे संगठन महासचिव
- आरएसएस का सह संपर्क प्रमुख बनाया
- संघ ही भेजता है बीजेपी का संगठन महासचिव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के संगठन महासचिव रामलाल की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में वापसी हो गई है, उन्हें आरएसएस का सह संपर्क प्रमुख बनाया गया है। रामलाल को 2006 को बीजेपी में संगठन महासचिव बनाया गया था। उनके बाद ये जिम्मेदारी भाजपा के सहसंगठन मंत्री वी सतीश के पास आ गई है।
बता दें कि बीजेपी के पूर्व संगठन महासचिव संजय जोशी को 2005 में सेक्स सीडी कांड खुलासे के बाद पद से हटा दिया गया था, उसके बाद 2006 की शुरुआत से रामलाल बीजेपी संगठन महासचिव का काम कर रहे हैं।
दरअसल, बीजेपी में संगठन महामंत्री और प्रदेश में संगठन मंत्री को संघ से ही भेजा जाता है, जो बीजेपी और संघ के बीच समन्वय का काम करते हैं। पार्टी अध्यक्ष के बाद बीजेपी में संगठन महामंत्री का पद सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक को ही बीजेपी में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी दी जाती है। रामलाल को आरएसएस का अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख बना दिया गया है, जबकि संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी अनिरुद्ध देशपांडे के पास है।