शहीद मेजर केतन शर्मा को राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि, गम में डूबा परिवार

शहीद मेजर केतन शर्मा को राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि, गम में डूबा परिवार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-18 09:38 GMT
शहीद मेजर केतन शर्मा को राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि, गम में डूबा परिवार
हाईलाइट
  • अनंतनाग में आतंकी हमले में घायल हुए अरशद खान रविवार को शहीद हो गए
  • केतन शर्मा की पांच साल पहले शादी हुई थी
  • उनकी एक 3 साल की बेटी भी है
  • मेरठ के रहने वाले 29 साल के मेजर केतन शर्मा सोमवार को अनंतनाग में शहीद हो गए
  • श्रीनगर के रहने अरशद खान के दो बेटे हैं। एक बेटा चार साल का है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरहद पर तैनात वीर जवानों ने देश की रक्षा में अपनी जान गवां दी लेकिन अपने परिवार, अपनी पत्नी और बच्चों से जल्द घर वापस आने का किया वादा पूरा नहीं कर सके। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए आर्मी के मेजर केतन शर्मा और एसएचओ अरशद खान की शहादत को पूरा देश सलाम कर रहा है। वहीं उनका पूरा परिवार गमगीन है। शहीद जवानों के माता-पिता अपने बेटे को खोने का, पत्नी अपने सूनी मांग के असहनीय दर्द में डूबे हुए हैं। वहीं शहीदों के मासूम बच्चों को ये तक आभास नहीं हो पाया है कि उनके पिता अब उन्हें हमेशा के लिए अलविदा कह गए हैं।    

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News