PM मोदी पर राहुल का तंज, बोले- सूट-बूट वाले मित्रों के साथ बंदरबांट करते हैं बेचैन्द्र मोदी
PM मोदी पर राहुल का तंज, बोले- सूट-बूट वाले मित्रों के साथ बंदरबांट करते हैं बेचैन्द्र मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने प्राइवेटाइजेशन के संबंध में आज (गुरुवार) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने अपने ट्वीट में पीएम नरेन्द्र मोदी को बेचैन्द्र मोदी बताया। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी देश के पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (PSUs) को सूट-बूट वाले मित्रों के साथ बंदरबांट कर रहे हैं, जिसे देश ने सालों की मेहनत से खड़ा किया है। साथ ही राहुल ने कहा कि मैं इस लूट के विरोध में सभी कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं।
#BechendraModi देश के PSUs को सूट-बूट वाले मित्रों के साथ बंदर बाँट कर रहा है, जिसे देश ने वर्षों की मेहनत से खड़ा किया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 17, 2019
ये लाखों PSU कर्मचारियों के लिए अनिश्चितता और भय का समय है ।मै इस लूट के विरोध में उन सभी कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हू। pic.twitter.com/701zJQJnsZ
राहुल ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी पर व्यंग कसते हुए एक कार्टून भी शेयर किया। जिसकी टैगलाइन में "इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल" लिखा हुआ है। इस कार्टून में पीएम मोदी कर्ज में फंसे एयर इंडिया, BPCL और देश को बेचने की कोशिश करते दिख रहे हैं। दरअसल बीते कई दिनों से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर रेलवे, एरोस्टेशन और संचार जैसे पब्लिक सेक्टर्स के निजीकरण पर लगातार आरोप लग रहे हैं। जिस पर सरकार का कहना है कि इन क्षेत्रों का निजीकरण करने की नहीं बल्कि इनमें निवेश कराने की तैयारी की जा रही है।