राहुल ने जलियांवाला बाग में दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने भी शहीदों को किया याद
राहुल ने जलियांवाला बाग में दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने भी शहीदों को किया याद
- अमृतसर के जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल पूरे।
- राष्ट्रपति कोविंद
- पीएम मोदी ने भी शहीदों को याद किया।
- राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
डिजिटल डेस्क, अमृतसर। जलियांवाला बाग नरसंहार कांड की 100वीं बरसी पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शहीदों के श्रद्धांजलि दी। शनिवार को जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल पूरे होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राज्य सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे।
Congress President @RahulGandhi pays tribute to the martyrs of #JallianwalaBagh pic.twitter.com/bJU5nmWbek
— Congress (@INCIndia) April 13, 2019
दरअसल राहुल गांधी ने शुक्रवार देर रात ही अमृतसर पहुंच गए थे। यहां सबसे पहले उन्होंने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। इसके बाद शनिवार को जलियांवाला बाग मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
Congress President @RahulGandhi offers prayers at the Golden Temple in Amritsar pic.twitter.com/SnQ2rn2wC5
— Congress (@INCIndia) April 12, 2019
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया है, 100 साल पहले आज ही के दिन, हमारे प्यारे स्वाधीनता सेनानी जलियांवाला बाग में शहीद हुए थे। वह भीषण नरसंहार सभ्यता पर कलंक है। बलिदान का वह दिन भारत कभी नहीं भूल सकता। उनकी पावन स्मृति में जलियांवाला बाग के अमर बलिदानियों को हमारी श्रद्धांजलि।
100 वर्ष पहले आज ही के दिन, हमारे प्यारे स्वाधीनता सेनानी जलियांवाला बाग में शहीद हुए थे। वह भीषण नरसंहार सभ्यता पर कलंक है। बलिदान का वह दिन भारत कभी नहीं भूल सकता। उनकी पावन स्मृति में जलियांवाला बाग के अमर बलिदानियों को हमारी श्रद्धांजलि — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 13, 2019
शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने लिखा है, जलियांवाला बाग नरसंहार कांड के शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी याद में हमें उस भारत के निर्माण के लिए और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है जिस पर उन्हें गर्व होगा।
Today, when we observe 100 years of the horrific Jallianwala Bagh massacre, India pays tributes to all those martyred on that fateful day. Their valour and sacrifice will never be forgotten. Their memory inspires us to work even harder to build an India they would be proud of. pic.twitter.com/jBwZoSm41H
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2019
वहीं भारत में ब्रिटेन के हाई कमिश्नर डोमिनिक एस्क्विथ ने जलियांवाला बाग स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया। उन्होंने कहा, ब्रिटेन इस घटना पर गहरा खेद व्यक्त करता है। ब्रिटेन के हाई कमिश्नर ने यहां गेस्ट बुक में लिखा, 100 साल पहले हुई जलियांवाला बाग की घटना ब्रिटिश-भारतीय इतिहास में एक शर्मनाक कृत्य है। जो भी हुआ और उसकी वजह से जो पीड़ा पहुंची, उसके लिए हम गहरा खेद व्यक्त करते हैं। एस्क्विथ ने कहा, मैं खुश हूं कि ब्रिटेन और भारत 21वीं सदी की भागीदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Amritsar: British High Commissioner to India Sir Dominic Asquith"s message in the visitor"s book at #JallianwalaBagh memorial. #Punjab #JallianwalaBaghCentenary pic.twitter.com/qo6k4c4JXr
— ANI (@ANI) April 13, 2019
Amritsar: British High Commissioner to India Sir Dominic Asquith lays wreath at #JalianwalaBagh memorial on commemoration of 100 years of the massacre. #Punjab pic.twitter.com/qDY0oKVJNA
— ANI (@ANI) April 13, 2019
इससे पहले शुक्रवार शाम राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च में कैबिनेट मंत्री सुखबिंदर सिंह सुखसरकरिया, ओम प्रकाश सोनी, सुनील जाखड़, आशा कुमारी, गुरजीत औजला, सुनील दत्ती, इंदरबीर बुलारिया, राजकुमार वेरका के अलावा छात्रों ने भी हिस्सा लिया।
Shared with Governor Shri @vpsbadnore ji thousands others the humbling experience of being part of the candle light march on eve of #JallianwalaBaghCentenary. These candles are a grim reminder of the sacrifice of the martyrs whose memories still inspire generations of Indians. pic.twitter.com/3BtH0BMydD
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 12, 2019