राहुल गांधी की नागरिकता पर फिर खड़े हुए सवाल, 22 अप्रैल तक EC को देना होगा जवाब

राहुल गांधी की नागरिकता पर फिर खड़े हुए सवाल, 22 अप्रैल तक EC को देना होगा जवाब

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-20 14:11 GMT
हाईलाइट
  • बीजेपी ने कांग्रेस से मांगा जवाब
  • राहुल के पास ब्रिटिश नागरिकता होने का आरोप
  • वायनाड और अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं राहुल

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। केरल के वायनाड और यूपी के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अमेठी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे ध्रुवलाल के वकील ने आरोप लगया है कि राहुल के पास ब्रिटिश नागरिकता है तो वह भारत में चुनाव कैसे लड़ सकते हैं? इसके बाद चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करते हुए राहुल गांधी से 22 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है।

ध्रुवलाल के वकील रवि शंकर ने निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी से राहुल की शिकायत की है। वकील ने ब्रिटेन में रजिस्टर्ड एक कंपनी के कागजातों को आधार परराहुल की शैक्षणित योग्यता में गड़बड़ी का दावा किया। इस मामले पर भाजपा ने भी कांग्रेस से जबाव मांगा है।

बता दें कि इससे पहले 2004 के चुनाव में भी उनकी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाया गया था, तब उन्होंने कहा था कि 1989 में उनकी 12वीं और 1995 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एमफिल की डिग्री प्राप्त की थी, फिर 2009 में कहा कि 1994 में उन्होनें रोलिंग कॅालेज आफ फ्लोरिडा और 1995 में ट्रिनिटी कॅालेज से स्टडीज डेवलपमेंट में एमफिल किया, उन्होनें हर बार अलग-अलग बयान दिया है।

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News