केदारनाथ की शरण में मोदी, 12 हजार फीट की ऊंचाई पर गुफा में करेंगे ध्यान
केदारनाथ की शरण में मोदी, 12 हजार फीट की ऊंचाई पर गुफा में करेंगे ध्यान
डिजिटल डेस्क, केदारनाथ। लोकसभा चुनाव की भागदौड़ के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बाबा केदारनाथ की शरण में जा रहे हैं। 18 मई को पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में विजय प्राप्ति का आशीर्वाद लेने के लिए रूद्रप्रयाग जिले में 11,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। यहां बाबा केदारनाथ के दर्शन के साथ विशेष पूजा-अर्चना भी करेंगे। साथ ही केदारनाथ में किए गए कार्यों का निरीक्षण करेंगे। पीएम मोदी के भ्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मोदी इससे पहले भी बीते दो वर्षो में 3 बार केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। वहीं आम चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के दिन पीएम मोदी बद्रीनाथ जाएंगे।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले सालों में तीन बार केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने 3 मई 2017, 20 अक्टूबर 2017 और 7 नवंबर 2018 को केदारनाथ में बाबा के दर्शन किए थे। अब लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले पीएम नरेंद्र मोदी केदारानाथ धाम पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान केदारनाथ के दर्शन करने के बाद अगले दिन यानी 19 मई को भगवान विष्णु के विश्राम स्थल बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 मई को केदारनाथ आने के कार्यक्रम को देखते हुए गुरुवार को एसपीजी की 30-सदस्यीय टीम केदारनाथ पहुंच गई। इस दौरान सेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर ने भी केदारनाथ में चार बार लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास किया। सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर व वीआइपी हेलीपैड से मंदिर तक बेरिकेडिंग भी लगाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक अजय ङ्क्षसह भी धाम में डेरा डाले हुए हैं। पीएम की सुरक्षा के लिए 250 से अधिक पुलिसकर्मी केदारपुरी में तैनात किए जा रहे हैं। केदारनाथ में ध्यान गुफा के चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गुफा के करीब सुरक्षा कर्मियों और अन्य कर्मचारियों के लिए टेंट भी लगाए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी आपाथापी से दूरे हिमालय के सफेद चादरों के बीच मंदिर परिसर से डेढ़ किलोमीटर दूर बनी गुफा में ध्यान करेंगे। भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम की सुमद्र तल से ऊंचाई 11700 फीट है। जबकि जिस गुफा में पीएम मोदी ध्यान करेंगे उसकी ऊंचाई 12,250 फीट ऊंचाई पर है। मौसम विभाग के अनुसार यहां दिन का न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री जोकि रात में माइनस 2 से 3 डिग्री पर पहुंच जाता है। पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल केदारनाथ ध्यान गुफा इस साल पहली बार तीर्थयात्रियों के लिए खोली गई है। इसमें सबसे पहले महाराष्ट्र के जय शाह ने तीन दिन ध्यान किया था। उन्होंने बीते 9 से 11 मई तक दिन का समय गुफा में गुजारा। जबकि रात्रि प्रवास केदारपुरी में बने कॉटेज में किया। बीते वर्ष नेहरू पर्वतारोहण संस्थान द्वारा करीब 8 लाख की लागत से इस ध्यान गुफा का निर्माण किया गया था। यह गुफा केदारनाथ मंदिर से लगभग दो किमी दूर मंदाकिनी नदी के दूसरे छोर पर बनाई गई है।