राहगीरों को रोककर UP पुलिस ने ली गन पॉइंट पर तलाशी, वीडियो वायरल
राहगीरों को रोककर UP पुलिस ने ली गन पॉइंट पर तलाशी, वीडियो वायरल
- उत्तर प्रदेश के बदायूं का बताया जा रहा वीडियो
- पुलिस ने खुद ही शूट किया वीडियो
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पुलिस एनकाउंटर के बाद अब गन पॉइंट की नोंक पर जनता की तलाशी लेने के लिए भी फेमस हो रही है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे यूपी के बदायूं का बताया जा रहा है, वीडियो में पुलिस बाइक सवारों को रोककर गन पॉइंट पर उनकी तलाशी लेती दिख रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने वीडियो खुद ही शूट किया है।
वीडियो में दो कॉन्सटेबलों के साथ बागरेन चौकी प्रभारी राहुल सिसोदिया गन पॉइंट पर लोगों की तलाशी लेते दिख रहे हैं। सिसोदिया से इस बारे पूछने पर उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने तलाशई के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, इसलिए संदिग्ध बाइक सवारों की तलाशी गन पॉइंट पर ली गई।
Police point gun at people during regular vehicle checking in Wazirganj, Badaun. (20.6.19) pic.twitter.com/N02fSAYwsx
— ANI UP (@ANINewsUP) June 24, 2019
हाथ हिलाने पर गोली मारने की धमकी
वीडियो में सुनाई दे रहा है कि पुलिसवाले बाइक सवारों को सीधे खड़े रहने की हिदायत दे रहे हैं। सिसोदिया बाइक सवारो से कहते हैं कि वे अपना हाथ हिलाए बिना ऊपर की तरफ रखें, यदि ऐसा नहीं करते हैं तो गोली भी चलाई जा सकती है। सिसोदिया ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किस्म के लोग यहां से गुजरने वाले हैं।