पीएम मोदी ने बिरसा जयंती पर सभी देशवासियों को दी बधाई, विपक्ष पर लगाया आदिवासियों की अनदेखी का आरोप
जनजातीय गौरव दिवस LIVE UPDATES पीएम मोदी ने बिरसा जयंती पर सभी देशवासियों को दी बधाई, विपक्ष पर लगाया आदिवासियों की अनदेखी का आरोप
- जंबूरी मैदान में बिरसा जयंती सम्मेलन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बिरसा मुंडा जयंती को नए रूप में मनाने के चलते आज झीलों की नगरी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए है। पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से बिरसा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस की घोषणा कर चुके है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में करीब ढ़ाई लाख अदिवासियों के साथ आज कई बीजेपी नेता जंबूरी मैदान में पहुंच चुके है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले आदिवासी लोगों का अभिवादन किया।
पीएम मोदी सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ बिरसा प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे है।
जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए भोपाल पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से जंबूरी मैदान के लिए हुए रवाना
पीएम मोदी कार्यक्रम
दोपहर करीब 12:00 भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
1 बजे जंबूरी मैदान पर बनाए गए हेलीपैड पर आएंगे।
1:05 बजे जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
1: 12 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन और स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन करेंगे। इस दौरान प्रथम विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्य लक्ष्मीनारायण गुप्ता का सम्मान करेंगे।
1:20 बजे प्रधानमंत्री मंच पर आएंगे। यहां करीब 20 मिनट तक स्वागत कार्यक्रम चलेगा।
1:40 बजे राशन आपके द्वार योजना के तहत वाहन की चाबी सौंपेंगे। विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के तीन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके साथ अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
2 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा।
2:15 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन होगा। इसके बाद आभार व्यक्त मंत्री बिसाहूलाल सिंह करेंगे।
3 बजे प्रधानमंत्री बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे।
3:10 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। लोकार्पण के बाद स्टेशन का अवलोकन करेंगे।
3:20 बजे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री का संबोधन होगा।
3: 30 बजे प्रधानमंत्री को संबोधन होगा।
PM के संबोधन के बाद एक मिनिट में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन आभार प्रदर्शन करेंगे।
शाम 4 बजे प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली रवाना हो जाएंगे।