पीएम मोदी आज भोपाल में, जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन को करेंगे संबोधित

बिरसा मुंडा जयंती पीएम मोदी आज भोपाल में, जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन को करेंगे संबोधित

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-15 03:37 GMT
पीएम मोदी आज भोपाल में, जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन को करेंगे संबोधित
हाईलाइट
  • हबीबगंज हुआ रानी कमलापति स्टेशन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 12 बजे भोपाल पधारेंगे।  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पीएम करीब 4 घंटे रहेंगे। वे शाम साढ़े चार बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी जंबूरी मौदान में जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आदिवासियों से जुड़ी तमाम योजनाओं का शुभारंभ करेंगे साथ ही वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

योजनाओं का शुभारंभ 

राशन आपके ग्राम योजना, 50 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का भूमिपूजन,
सिकल सेल मिशन- 2, 20 नवनियुक्त विशेष पिछ़डे आदिवासी समुदाय के शिक्षकाों का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

जंबूरी मैदान में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण करीब आधे घंटे का होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और  बीजेपी आदिवासी नेता व केंद्रीय मंत्री  फग्गन सिंह कुलस्ते का भाषण होगा। पीएम के आगमन से पहले शिवमणि की प्रस्तुति होगी। मोदी यहां से दोपहर 2.30 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रवाना हो जाएंगे। 

स्वतंत्रता संग्राम आंदोलनकारी बिरसा मुंडा की जन्म जंयती पर आयोजित महासम्मेलन में  भोपाल के जंबूरी मैदान में राज्य के कई इलाकों से करीब 2 लाख आदिवासी लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री  सम्मेलन स्थल पर लगाई गई स्व सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। प्रधानमंत्री के सामने आदिवासी कलाकार अपने समुदाय की कला, संस्कृति और धरोहर के विविध स्वरूप को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुति देंगे।

सम्मेलन में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद रहेंगे  केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, एल मुरुगन, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल मौजूद रहेंगे। इस पहली पंक्ति में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के अलावा शिवराज कैबिनेट के सदस्य व मीना सिंह, बिसाहूलाल सिंह, विजय शाह और प्रेम सिंह पटेल बैठेंगे। दूसरी पंक्ति में आदिवासी नेता व सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, संपतिया उईके, गजेंद्र सिंह पटेल, दुर्गादास उईके और गुमान सिंह डामोर बैठेंगे।

 

Tags:    

Similar News