इंडिगो की फ्लाइट में यात्री ने किया बम होने का दावा, उड़ान रद्द की गई, यात्री को किया गया गिरफ्तार
नई दिल्ली इंडिगो की फ्लाइट में यात्री ने किया बम होने का दावा, उड़ान रद्द की गई, यात्री को किया गया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिगो की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने उसमें बम होने का दावा किया। बताया जा रहा है कि जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी थी, वैसे ही एक यात्री ने कथित तौर पर बम होने का दावा करने लगा। जिसकी वजह से विमान को टेक ऑफ करने से रोकना पड़ा। उसके बाद तत्काल इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2126 को पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया। एएनआई न्यूज के मुताबिक, दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट (6e 2126) को कथित तौर पर पटना हवाई अड्डे पर तब रोका गया, जब एक यात्री ने दावा किया कि उसके बैग में एक बम है जिसके बाद उसके बैग की जांच की गई और कोई बम नहीं मिला। यात्री गिरफ्तार, विमान की आगे जांच की जा रही है
— ANI (@ANI) July 21, 2022
दावा निकला झूठा
यात्री के दावे के बाद पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी शुरू कर दी। यात्रियों के बैग की भी तलाशी ली गई लेकिन कहीं कुछ भी नहीं मिला। बम दस्ते की टीम और पुलिसकर्मी एक व्यक्ति की ओर से कथित तौर पर दावा किए जानें के बाद जांच करने पहुंचे, तो उसके बैग में बम नहीं मिला। हालांकि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
— ANI (@ANI) July 21, 2022
उड़ान रद्द की गई
इंडिगो फ्लाइट में बम के दावे के लेकर आज तक समाचार की ओर से पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह से बात की गई। जिस पर डीएम ने पुष्टि की और बताया कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2126 के उड़ान भरते वक्त ऋषि चंद सिंह नाम के यात्री ने दावा किया कि उसके पास एक बम है। जिसके बाद तत्काल फ्लाइट को रद्द कर पूरे विमान की तलाशी ली गई। हालांकि विमान में कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। लेकिन एहतियात के तौर पर उड़ान रद्द कर दी गई है और सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतार लिया गया है। फ्लाइट कल सुबह तलाशी अभियान पूरा होने के बाद रवाना किया जाएगा।