उत्तराखंड में बोले पीएम, 'कांग्रेस हटाओ, गरीबी अपने आप हट जाएगी'
उत्तराखंड में बोले पीएम, 'कांग्रेस हटाओ, गरीबी अपने आप हट जाएगी'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी के मेरठ से प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है। मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड के रूद्रपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कांग्रेस को गरीबी का कारण बताया है। पीएम ने कहा, आज देश का गरीब कह रहा है कांग्रेस हटाओ, गरीबी अपने आप हट जाएगी। पीएम ने कहा, चार पीढ़ी पहले गरीबी हटाने का जो वादा कांग्रेस ने किया था, वही आज भी दोहरा रहे हैं। ये कांग्रेस के झूठ का, सोच का और उसकी असफलता का सबसे बड़ा सबूत है।
पीएम मोदी की रुद्रपुर, उत्तराखंड में जनसभा। लाइव सुनें 9345014501 पर। #IndiaWithModi https://t.co/GkCE10jftn
— BJP (@BJP4India) March 28, 2019
रूद्रपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा....
- देश की सेना हथियार मांगती थी, आधुनिक राइफल मांगती थी, बुलेट प्रूफ जैकेट मांगती थी, वन रैंक वन पेंशन मांगती थी, पर मिलता कुछ नहीं था। उल्टा वो लोग सेनाध्यक्ष पर ही मुकदमा करना चाहते थे, अफवाह फैला दी कि सेना से तख्तापलट की तैयारी हो रही है।
- बोफोर्स के साथ क्या हुआ था, ये सब जानते हैं, लेकिन आज दशकों बाद सेना को देश में ही बनी अत्याधुनिक तोपें मिल रही हैं और बुलेट प्रूफ जैकेटें मिल रही हैं। जो सेना ने कांग्रेस सरकार के समय मांगी थी, लेकिन सेना को नहीं मिली।
- अटल जी की सरकार ने राफेल विमान खरीदने की शुरुआत की थी, लेकिन कांग्रेस 10 सालों तक इसे रोके रही, क्योंकि मलाई नहीं मिल रही थी। हमारी सरकार ने वायुसेना की जरूरत को देखते हुए इस काम को आगे बढ़ाया, अगले कुछ दिनों में राफेल वायुसेना का हिस्सा होगा।
- पाकिस्तान का हीरो बनने की चाहत में भारत विरोधी बयान देने वालों को क्या देश की जनता माफ़ करेगी?
- उत्तराखंड वीरों की भूमि है, इस भूमि पर देश के चौकीदार को आशीर्वाद देने के लिए इतने सारे चौकीदार एक साथ निकल पड़े हैं।
Prime Minister Narendra Modi in Rudrapur: Ye Uttarakhand ki dharti veeron ki bhoomi hai, aisi bhoomi par desh ke chowkidaar ko aashirvad dene ke liye itne saare chowkidaar ek sath nikal pade hain. pic.twitter.com/SFpMTYhlXJ
— ANI (@ANI) March 28, 2019
इससे पहले मेरठ में पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कार्यों को गिनाया साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कांग्रेस की न्याय योजना को लेकर कहा, जो 70 साल में जनता का खाता नहीं खुलवा पाए आज वे उनके खाते में पैसे डालने की बात कर रहे हैं। पीएम ने कहा, आज मैं अपने 5 साल का हिसाब दूंगा और 60 साल वालों का हिसाब भी लूंगा।
लाइव : पीएम श्री नरेन्द्र मोदी मेरठ में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए। #IndiaWithNaMo https://t.co/ZABVspnM9H
— BJP (@BJP4India) March 28, 2019
पीएम ने कहा, चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता, सबका हिसाब बारी-बारी से होगा। आने वाले दिनों में ऐसे लोगों को जवाब देना होगा कि पुरानी सरकार नाकाम क्यों रही। आज एक तरफ विकास का प्लान है तो दूसरी तरफ ना नीति है ना नीयत है। एक तरफ फैसले लेने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ फैसले टालने वाला इतिहास मौजूद है।
जो लोग 70 सालों में देश की जनता का बैंक खाता नहीं खुलवा पाए वो आज देश की जनता के खाते में पैसा डालने की बात करते हैं: पीएम @narendramodi अपने मोबाइल पर लाइव सुननें के लिए 9345014501 डायल करें। #IndiaWithNaMo
— BJP LIVE (@BJPLive) March 28, 2019
पीएम मोदी ने एसपी, बीएसपी और आरएलडी की तुलना शराब से करते हुए कहा, अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे भारत के लिए शराब से बचना चाहिए। इसलिए एसपी बीएसपी और आरएलडी से आपको बचना है। पीएम ने कहा, सपा का "स", आरलडी का "र" और बसपा का "ब"। मिलकर "शराब" बन गया और यह शराब यूपी की सेहत के लिए हानिकारक है।
#WATCH: PM Narendra Modi says in Meerut, "Sapa (SP) ka "sha", RLD ka "Raa" aur Baspa (BSP) ka "ba", matlab "sharab"...Sapa, RLD, Baspa, ye "sharab" aapko barbaad kar degi." pic.twitter.com/Sc7owbEO8p
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
मेरठ में पीएम मोदी ने कहा...
- 2019 के चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करने की एक खास वजह है। 1857 में वही सपना, वही आकांक्षा दिल में लिए इसी मेरठ से स्वतंत्रता के आंदोलन का पहला बिगुला फूंका गया था। 2019 का ये चुनाव हर भारतवासी के सपनों और आकांक्षाओं का चुनाव है।
- आज एक तरफ विकास का ठोस आधार है, दूसरी तरफ न नीति है, न विचार है, न ही नीयत है। एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं और दूसरी तरफ वंशवाद का बोलबाला है।
आज एक तरफ विकास का ठोस आधार है, दूसरी तरफ न नीति है, न विचार है, न ही नीयत है।
— BJP LIVE (@BJPLive) March 28, 2019
आज एक तरह नए भारत के संस्कार हैं और दूसरी तरह वंशवाद का बोलबाला है : पीएम @narendramodi #IndiaWithNaMo - हमारा विजन नए भारत का है, जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप ही वैभवशाली होगा। एक ऐसा नया भारत जिसकी नई पहचान होगी।
- जो लोग 70 सालों में देश की जनता का बैंक खाता नहीं खुलवा पाए वो आज देश की जनता के खाते में पैसा डालने की बात करते हैं।
- देश भर में 10 करोड़ गरीब परिवारों के घर शौचालय देकर, बहनों को सम्मान का जीवन देने का सौभाग्य हमें मिला है।
- एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है।
PM in Meerut: Apna hisab doonga, saath-saath doosra ka hisab bhi lunga. Ye dono kaam saath-saath chalne waale hain.Tabhi to hoga hisab barabar.Aur aap to jaante hain main chowkidaar hu. Aur chowkidaar kabhi Na-Insaafi nahi karta hai. Hisab hoga,sabka hoga, aur baari-baari se hoga https://t.co/OR5fCOOM1W
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत के लिए यूपी के मेरठ शहर को चुना है। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में भी प्रचार के लिए इसी शहर को चुना था।