Tweet: पीएम ने बैसाखी और ओड़िया नव वर्ष की बधाई दी, कहा- नए उत्साह का संचार करे यह त्योहार
Tweet: पीएम ने बैसाखी और ओड़िया नव वर्ष की बधाई दी, कहा- नए उत्साह का संचार करे यह त्योहार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को बैसाखी और ओड़िया नव वर्ष या महा बिशुबा पाना संक्रांति के शुभ अवसर पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।
बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा, ओड़िया नव वर्ष और महा बिशुबा पाना संक्रांति के अवसर पर सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आने वाला साल हर किसी के जीवन में खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लाए इसकी कामना करता हूं।
ଓଡ଼ିଶାବାସୀଙ୍କୁ ଓଡ଼ିଆ ନବ ବର୍ଷ ଅବସରରେ ହାର୍ଦ୍ଦିକ ଶୁଭକାମନା । ମହାବିଷୁବ ପଣା ସଂକ୍ରାନ୍ତି ଅବସରରେ ଅଭିନନ୍ଦନ । ବର୍ଷ ସାରା ଖୁସି ଏବଂ ଉତ୍ତମ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ ପାଇଁ ପ୍ରାର୍ଥନା ।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2020
Happy #OdiaNewYear and Maha Bishuba Pana Sankranti. May the coming year bring happiness and good health in everyone’s lives.
बैसाखी भारत में विशेष रूप से पंजाब में ऐतिहासिक और धार्मिक त्योहार है। यह सिखों के लिए एक वसंत फसल उत्सव है और यह 1699 में गुरु गोबिंद सिंह द्वारा खालसा की स्थापना का प्रतीक भी है। इसके अतिरिक्त, इसे हिंदू विक्रम संवत कैलेंडर के आधार पर, सौर नव वर्ष के रूप में भी मनाते हैं।
महा बिशुबा पाना संक्रांति, ओडिशा राज्य में बौद्धों और हिंदुओं का पारंपरिक नए साल का त्योहार है। इस त्योहार को शिव, शक्ति या हनुमान के मंदिरों में जाकर और पवित्र नदी में डुबकी लगाकर मनाया जाता है। कोरोनोवायरस महामारी के बीच, भारत में अधिकांश धार्मिक स्थान बंद हैं। लोग इन त्यौहारों को घर पर रहकर मना रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।