महबूबा ने सेना पर लगाया आरोप, आतंकियों के शव को केमिकल से किया जा रहा खराब

महबूबा ने सेना पर लगाया आरोप, आतंकियों के शव को केमिकल से किया जा रहा खराब

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-17 18:44 GMT
हाईलाइट
  • जेनेवा कन्वेंशन के तहत नहीं इस्तेमाल किया जा सकता केमिकल
  • नेशनल कांफ्रेंस ने मुफ्ती की बात का किया समर्थन
  • महबूबा मुफ्ती ने दिया विवादित बयान

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर सेना पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ होने वाली मुठभेड़ में मरने वाले आतंकियों पर जम्मू-कश्मीर में सेना एक केमिकल का उपयोग करती है, जिससे उनकी लाश खराब हो जाती है। 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों को भी मौत के बाद सम्मान दिया जाना चाहिए। मुफ्ती ने कहा कि आतंकियों के शवों पर कैमिकल का उपयोग किया जाना गलत है। आतंकियों का परिवार जब उनके शवों को इस हालत में देखता है तो बंदूक उठा लेता है।

बता दें कि जेनेवा कन्वेंशन के तहत सशस्त्र संघर्षों में केमिकल का उपयोग नहीं किया जा सकता है। बीजेपी और पीडीपी गठबंधन के समय उपमुख्यमंत्री रहे भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने महबूबा के बयान को अजीब बताया है, वहीं नेशनल कांफ्रेंस नेता अली मोहम्मद सागर ने कहा कि मुफ्ती ने किसी कारण से ही ऐसा कहा होगा, उन्हें यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उनकी सरकार के दौरान भी ऐसा होता था।

 

 

 

Tags:    

Similar News