महाराष्ट्र: अजित पवार के समर्थन से बीजेपी की सरकार, बताया क्यों दिया साथ

महाराष्ट्र: अजित पवार के समर्थन से बीजेपी की सरकार, बताया क्यों दिया साथ

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-23 04:11 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मचे घमासान का आखिरकार आज (शनिवार) अंत हो गया। तमाम अटकलों के बीच भाजपा-एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। जबकि अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। 

 

शपथ ग्रहण के बाद एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में किसानों की समस्या प्राथमिकता है। हम किसानों की समस्या को हल करने के लिए साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि नतीजे आने के बाद से कोई भी पार्टी सरकार बनाने में सक्षम नहीं थी। महाराष्ट्र किसान मुद्दे सहित कई समस्याओं का सामना कर रहा था। इसलिए हमने एक स्थिर सरकार बनाने का फैसला किया। 

 

बता दें कि पहले शिवसेना के नेतृत्व में एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनने का प्लान तैयार हो गया था। शुक्रवार को एनसीपी,कांग्रेस और शिवसेना की संयुक्त बैठक हुई थी। बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को सर्वसम्मति से सीएम पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी। 
 

महाराष्ट्र में सीटों की स्थिति :

Tags:    

Similar News