महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-15 05:13 GMT
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया
हाईलाइट
  • गढ़चिरौली के ग्यारापट्टी गांव में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में रविवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया जबकि कुछ नक्सली घायल बताए जा रहे हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं। 

जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली में ग्यारापट्टी गांव के पास नारेकसा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुबह सुरक्षाबल गश्त पर निकले थे। इसी दौरान ग्यारपट्‌टी गांव में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। भारी तादाद में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल, इलाके की सर्चिंग की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News