MP Weather: मध्य प्रदेश के तीन जिलों में आंधी-बारिश का कहर, 7 लोगों की मौत, बिजली ठप

MP Weather: मध्य प्रदेश के तीन जिलों में आंधी-बारिश का कहर, 7 लोगों की मौत, बिजली ठप

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-29 02:49 GMT
MP Weather: मध्य प्रदेश के तीन जिलों में आंधी-बारिश का कहर, 7 लोगों की मौत, बिजली ठप

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नौतपा के बीच बदले मौसम के मिज़ाज ने मध्य प्रदेश के तीन जिलों में गुरुवार को जमकर तबाही मचाई। राज्य के रीवा, छतरपुर और दतिया में तेज आंधी और बारिश के कारण सात लोगों की मौत हो गई। कहीं बिजली के खंभे तो कहीं पेड़ों के गिरने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तकनीकी खराबी आने की वजह से रीवा जिले में गुरुवार शाम से ही बिजली की सप्लाई भी ठप है।

आंधी-बारिश से पावर ग्रिड में आई खराबी
जानकारी के मुताबिक, छतरपुर और दतिया जिलों में तीन-तीन लोगों की मौत, जबकि रीवा में एक मौत की खबर है। आंधी के कारण पेड़ गिरने, बिजली गिरने और होर्डिंग गिरने से जुड़े हादसों में इन लोगों ने जान गंवाई है। बारिश और आंधी-तूफान से सतना के पावर ग्रिड में तकनीकी खराबी आने से सतना, सिंगरौली और रीवा जिलों में गुरुवार शाम को बिजली सप्लाई ठप हो गई। पावर ग्रिड में मरम्मत का काम जारी है।

रीवा में होर्डिंग गिरने से एक मौत
रीवा के अमहिया पुलिस थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया, तेज आंधी-बारिश से शहर के शिल्पी प्लाजा इलाके में होर्डिंग गिरी जिसकी चपेट में आने से अपेक्स बैंक के मैनेजर डीएस.परिहार की मौत हो गई। हादसे के वक्त वह बैंक से छुट्टी होने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे।

दतिया में बिजली गिरने से तीन ने गंवाई जान
दतिया में दो अलग-अलग जगहों पर पेड़ के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। इंद्रागढ पुलिस थाना प्रभारी राजू रजक ने बताया, ग्राम चीना में कच्चे मकान के ऊपर बरगद का पेड़ गिर गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं छतरपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर खजुराहो थाना इलाके के चितरई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई।

Tags:    

Similar News