पंजाब: कोरोना संक्रमित लुधियाना ACP अनिल कोहली ने तोड़ा दम, होना था प्लाज्मा ट्रीटमेंट

पंजाब: कोरोना संक्रमित लुधियाना ACP अनिल कोहली ने तोड़ा दम, होना था प्लाज्मा ट्रीटमेंट

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-18 11:01 GMT
पंजाब: कोरोना संक्रमित लुधियाना ACP अनिल कोहली ने तोड़ा दम, होना था प्लाज्मा ट्रीटमेंट

डिजिटल डेस्क, लुधियाना। कोरोना वायरस संक्रमण ने पंजाब के लुधियाना में एक सीनियर पुलिस अधिकारी की जान ले ली। कोरोना से संक्रमित लुधियाना नार्थ के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) अनिल कोहली की शनिवार को मौत हो गई है। एसीपी कोहली 13 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब उनका प्लाज्‍मा थैरेपी से इलाज होना था इससे पहले ही उन्होंने शनिवार को हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। कोरोना से लुधियाना में यह चौथी और पंजाब राज्य में यह 16वीं मौत हुई है।

दिल्ली: डॉक्टर ने लगाई फांसी, आप MLA पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

प्लामा ट्रीटमेंट से पहले ही एसीपी ने तोड़ा दम
एसीपी का लुधियाना के एसपीएस अस्पताल में इलाज चल रहा था। सिविल सर्जन ने उनकी मौत की पुष्टि की है। 52 साल के एसीपी कोहली कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे और हालत नाजुक थी। हालांकि अब उनका इलाज प्लाज्‍मा थैरेपी से करने की तैयारी थी। यह पंजाब का पहला ऐसा केस होता, जिसमें यह थैरेपी करवाई जाती। इसके लिए डोनर का इंतजाम भी हो गया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस अधिकारी ने दम तोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार, एसीपी के संपर्क में आए कुछ लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Tags:    

Similar News