उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के झालीमठ में भूस्खलन, गांव को खतरा, 11 परिवारों को कराया गया शिफ्ट

प्राकृतिक आपदा उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के झालीमठ में भूस्खलन, गांव को खतरा, 11 परिवारों को कराया गया शिफ्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-28 13:31 GMT
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के झालीमठ में भूस्खलन, गांव को खतरा, 11 परिवारों को कराया गया शिफ्ट
हाईलाइट
  • उत्तराखंड में भूस्खलन होने से गांव को खतरा

डिजिटल डेस्क, उत्तराखंड। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में झालीमठ में भारी भूस्खलन होने के सारी गांव को खतरा पैदा हो गया है। प्रशासन ने 11 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूद है।

जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के झालीमठ के सारी गांव में सोमवार को भारी भूस्खलन होना शुरू हुआ। वहीं, इस संबंध में रुद्रप्रयाग के डीएम मनुज गोयल ने बताया कि घटना के बाद किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है और आपदा प्रबंधन और प्रशासन की टीमें घटना स्थल पर मौजूद हैं।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News