पीएम मोदी ने लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की, इन वरिष्ठ नेताओं ने भी दी बधाई
लालकृष्ण आडवाणी 94 वां जन्मदिन पीएम मोदी ने लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की, इन वरिष्ठ नेताओं ने भी दी बधाई
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जन्मदिन पर बधाई दी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और देश के उप प्रधानमंत्री रह चुके लालकृष्ण आडवाणी आज 94 वर्ष के हो गए हैं, इनका जन्म 1927 में अविभाजित भारत के कराची में हुआ था। 80 के दशक में देश की प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी भाजपा के उदय में इन्होंने एक खास भूमिका निभाई थी। बीजेपी के सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति रहे और पूर्व डिप्टी पीएम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन के अवसर पर ट्वीट कर बधाई दी है। पार्टी से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और अन्य लोगों ने भी जन्मदिन पर बधाई देते हुए देश और पार्टी में उनके लगातार योगदान की सराहना की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा “आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हैं। लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने की दिशा में उनके कई प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा। उन्हें उनकी विद्वतापूर्ण गतिविधियों और समृद्ध बुद्धि के लिए भी व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है।’’
Birthday greetings to respected Advani Ji. Praying for his long and healthy life. The nation remains indebted to him for his numerous efforts towards empowering people and enhancing our cultural pride. He is also widely respected for his scholarly pursuits and rich intellect.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जन्मदिन पर बधाई देते हुए आडवाणी को एक प्रेरणा स्रोत और मार्गदर्शक के रूप में बताया है। वहीं कहा की वह उन नेताओं में हैं जिनकी विद्वता, दूरदर्शिता और बुद्धि को हर किसी ने स्वीकार किया है।
Greetings to our beloved leader Shri Lal Krishna Advaniji on his 89th birthday today. May God bless him with good health and long life
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 8, 2015
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी की पहचान हर घर तक पहुंचाने और देश के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए आडवाणी की सरहाना की है। साथ ही उनके लंबे उमर की प्राथना की और कहा कि पुराने नेता पार्टी के लिए एक प्रेरणा हैं।
भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने और देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।आडवाणी जी पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं। मैं ईश्वर से आपकी दीर्घ आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं। pic.twitter.com/9Di7saimVl
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 8, 2021