Ban: कुणाल कामरा को इंडिगो ने किया बैन, पत्रकार से बदसलूकी का आरोप

Ban: कुणाल कामरा को इंडिगो ने किया बैन, पत्रकार से बदसलूकी का आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-29 04:30 GMT
हाईलाइट
  • इंडिगो ने कुणाल कामरा के व्यवहार को देखते हुए फैसला लिया
  • कुणाल ने विमान के अंजर पत्रकार पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस ने स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा पर छह महीने का बैन लगा दिया है। कामरा पर पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ फ्लाइट में बदसलूकी का आरोप है। कुणाल ने खुद ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कुणाल कामरा, गोस्वामी से कुछ सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल मुंबई से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट 6E 5317 में कुणाल कामरा की मुलाकात पत्रकार अर्नब गोस्वामी से हुई। कुणाल इस दौरान अर्नब से बहस करने लगे। वे लगातार उनसे सवाल करते रहे, लेकिन टीवी पत्रकार ने कोई जवाब नहीं दिया। 

इंडिगो ने किया ट्वीट
इंडिगो ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ताजा घटनाक्रम को देखते हुए हम कुणाल कामरा को 6 महीने के फ्लाइट में सफर करने से रोक रहे हैं। उनका व्यवहार अस्वीकार्य था। हम अपने यात्रियों को सलाह देना चाहते हैं कि वे किसी भी तरह निजी हमले से बचें ताकि बाकी यात्रियों की सुरक्षा में कोई खलल ना हो। 

बैन का स्वागत
वहीं कामरा ने बैन के फैसला का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुझपर छह महीने का प्रतिबंध लगाने के लिए धन्यवाद। मोदीजी तो शायद एयर इंडिया पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाने वाले हैं।

Tags:    

Similar News