केरल नाव हादसा : 12वीं के छात्र का शव बरामद

पानी का तेज बहाव केरल नाव हादसा : 12वीं के छात्र का शव बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-10 09:00 GMT
केरल नाव हादसा : 12वीं के छात्र का शव बरामद
हाईलाइट
  • बचाव अभियान

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल की पंबा नदी में नाव के पलट जाने से लापता हुए 12वीं क्लास के एक छात्र का शव स्कूबा गोताखोरों ने बरामद कर लिया है।

दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है, जिनके भी लापता होने की आशंका है, लेकिन इन लोगों पर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं है। बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के कारण नदी में पानी के तेज बहाव के कारण नाव पलट गई। बचाव अभियान में काफी मुश्किलें आ रही हैं।

चेंगन्नूर के विधायक और पूर्व मंत्री साजी चेरियन ने संवाददाताओं से कहा कि स्कूबा डाइवर्स, दमकल विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अरनमुला पंचायत अध्यक्ष विजयम्मा ने कहा कि नाव पलटने के दौरान 50 लोग सवार थे। केरल के मध्य क्षेत्रों में लगातार बारिश से अधिकतर नदियों में जलस्तर बढ़ गया है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News