डिजिटल डेस्क, कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से बीती रात सीजफायर का उल्लंघन किया गया। उन्होंने नागरिक इलाकों को निशाना बनाते हुए अचानक ही अकारण फायरिंग शुरू कर दी। पाकिस्तान ने अपनी इस नापाक हरकत को आज (रविवार) सुबह 5:30 बजे तक जारी रखा। जिसके बदले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। इससे पहले भी 11 अक्टूबर को पाकिस्तान की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास नौशेरा सेक्टर में भी गोलीबारी की गई थी। जिसमें जवाबी कार्रवाई के दौरान भारत का एक जवान शहीद हो गया था।
Border Security Force (BSF) sources: Pakistan rangers resorted to unprovoked firing in Hiranagar sector (Jammu and Kashmir) last night and continued till 5:30 am today. They targeted civilian areas, BSF retaliated effectively. pic.twitter.com/835S2rOq3x
— ANI (@ANI) October 13, 2019
भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान निरंतर भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है। साथ ही लाइन ऑफ कंट्रोल के पास बार-बार सीजफायर का उल्लंघन भी कर रहा है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान को भारतीय सेना LoC के रास्ते से घुसपैठ नहीं करने दे रही है तो वह कभी ड्रोन के जरिए भारत पर नजर रख रहा है तो कभी समुद्री रास्ते से भारत के अंदर आने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि BSF ने गुजरात के कच्छ जिले के हरामी नाला एवं सरक्रीक क्षेत्र से 12 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कुल 7 पाकिस्तानी बोट्स बरामद की थी। हालांकि सर्च ऑपरेशन के दौरान BSF को कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
Border Security Force, Gujarat: BSF seized 5 Pakistan
— ANI (@ANI) October 12, 2019
fishing boats during a special operation in Harami Nullah area y"day at about 2245 hours. A thorough search operation of the area has been launchedthe search operation is still underway. Till now nothing suspicious recovered. pic.twitter.com/vfCS2k1Kso
Border Security Force (BSF) Gujarat, PRO: A patrolling party of BSF while patrolling in the area of Dafa creek, seized 2 wooden Pakistani fishing boats, today. A thorough search operation of the area is underway. Till now nothing suspicious has been recovered from the area. pic.twitter.com/mR1iJUpLqc
— ANI (@ANI) October 5, 2019