लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के आरोपी को जर्मनी से किया गिरफ्तार, पाक से थे कनेक्शन
पंजाब लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के आरोपी को जर्मनी से किया गिरफ्तार, पाक से थे कनेक्शन
- पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारे पर कर रहा था काम
डिजिटल डेस्क, लुधियाना। पंजाब में लुधियाना कोर्ट में हुए बम ब्लास्ट के आरोपी को जर्मनी में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम जसविंदर सिंह मुल्तानी बताया जा रहा है, भारत सरकार के अनुरोध पर जर्मनी पुलिस ने जसविंदर सिंह मुल्तानी को गिरफ्तार किया है। जसविंदर सिंह मुल्तानी सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा हुआ है। जसविंदर सिंह मुल्तानी से एजेंसियां जर्मनी में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक 1976 में जन्में जसविंदर सिंह मुल्तानी पंजाब के होशियारपुर में मुकेरिया का रहने वाला है मुल्तानी दो भाई हैं और दोनों जर्मनी में दुकान चलाते हैं। एजेंसियां मुल्तानी के पाकिस्तान आने जाने की जानकारी का पता लगाने में जुटी हैं। इसको लेकर आरोपी मुल्तानी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी पंजाब के साथ साथ दिल्ली व मुंबई जैसे बड़े बड़े शहरों में आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहा था।
आपको बता दें जिस शख्स ने कोर्ट में ब्लास्ट किया वह ब्लास्ट में मारा गया। जिसका नाम गगनदीप सिंह बताया जा रहा है। गगनदीप पंजाब पुलिस का बर्खास्त हवलदार और ड्रग्स स्मग्लिंग केस में आरोपी था,जो कोर्ट के रिकॉर्ड रूम को उड़ाना चाहता था। जिसे एनडीपीएस की धाराओं में साल 2019 में गिरफ्तार किया था। दोषी ठहराए जाने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था।
आपको बता दें 23 दिसंबर को लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, वहीं पांच लोगों के घायल होना बताया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि मुल्तानी पंजाब समेत कई बड़े शहरों में बड़े आतंकवादी हमले की योजना बना रहा था। खबरों के मुताबिक जसविंदर सिंह मुल्तानी ने ही सिंघु बॉर्डर पर किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए उसने जीवन सिंह नाम के शख्स को हथियार उपलब्ध कराए थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने पहले ही जीवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था।अधिकारियों के मुताबिक 45 वर्षीय मुल्तानी एसएफजे के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी रहा है और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहा है।
मास्टरमाइंड मुल्तानी की गिरफ्तारी पर जर्मनी व भारत के राजनयिकों का कहना है कि भारत सरकार ने जर्मनी की सरकार से उन खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों को गिरफ्तार करने का आग्रह किया था, जिसके कनेक्शन पाकिस्तान से थे और सीमा पार से वह पंजाब में हथियारों व गोला-बारूद की तस्करी में शामिल गिरोह का सदस्य भा है। केंद्र सरकार के अनुरोध पर जर्मन पुलिस ने मुल्तानी को गिरफ्तार किया है।