आईबी पर ड्रग्स तस्करी की कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने पाक घुसपैठिए को मारी गोली
जम्मू आईबी पर ड्रग्स तस्करी की कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने पाक घुसपैठिए को मारी गोली
- जम्मू : आईबी पर ड्रग्स तस्करी की कोशिश नाकाम
- बीएसएफ ने पाक घुसपैठिए को मारी गोली
डिजिटल डेस्क, जम्मू। बीएसएफ ने गुरुवार को जम्मू के सांबा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर ड्रग्स की तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल किया है। इस दौरान एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को भी गोली मारकर घायल कर दिया गया।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार तड़के सैनिकों ने आईबी के पास पाकिस्तान की ओर से एक बैग लेकर आ रहे एक व्यक्ति को देखा।
बीएसएफ ने कहा, सैनिकों ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन जब वह नहीं रुका तो घुसपैठिए पर गोली चलाई गई। इलाके की तलाशी लेने पर आठ पैकेट (लगभग 8 किलो) नारकोटिक्स के मिले, जिसमें हेरोइन होने की संभावना है।
बीएसएफ ने आगे बताया कि घुसपैठिया पाकिस्तान की तरफ रेंगता हुआ भाग गया। जवानों ने मौके पर जाकर देखा तो खून फैला हुआ था। इससे माना जा रहा है कि तस्कर को गोली लग गई है और वह घायल है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.