जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सुरक्षाबल और आंतकवादियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। दरअसल सुरक्षाबलों को गांदरबल में कुल्लन के जंगल में आंतकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जानकारी थी कि कुल्लन के जंगल में लश्कर-ए-तैयबा के चार-छह आतंकी छिपे हुए हैं।
सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक आतंकी मारा गया है।
#UPDATE Jammu Kashmir Police: One terrorist killed in an encounter with security forces in Gund, Ganderbal. https://t.co/gE6GlpWWus
— ANI (@ANI) November 12, 2019
बता दें आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने सोमवार को बांदीपोरा में मार गिराया। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।