रेतीले तूफान की चपेट में आया जैसलमेर, सोनार किले को पहुंचा नुकसान
हैरिटेज को नुकसान रेतीले तूफान की चपेट में आया जैसलमेर, सोनार किले को पहुंचा नुकसान
- तूफान के बाद हल्की बारिश और तेज हवाएं चलीं
डिजिटल डेस्क, जयपुर। जैसलमेर बुधवार देर रात पाकिस्तान से आ रही तेज रेतीले तूफान की चपेट में आ गया, जिससे इलाके के प्रसिद्ध सोनार किले को नुकसान पहुंचा है।
सुनहरी शहर जैसलमेर में रेतीले तूफान ने ऐसा कहर बरपाया है कि 800 साल से अधिक पुराने किले की दीवारों को हिलाकर रख दिया। इसके अलावा उत्कृष्ट कलाकृतियों वाले हवा पोल को भी नुकसान पहुंचा है।
जैसे ही तूफान ने देर रात क्षेत्र में दस्तक दी, किले के आसपास कोई नहीं था और इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
स्थानीय लोगों ने पुष्टि की कि कई जगहों पर बिजली के खंभे भी उखड़ गए, जबकि तेज हवा के कारण कई घरों की टिन की छतें उड़ गईं।
बुधवार आधी रात के करीब 45 मिनट तक चली आंधी ने जैसलमेर शहर में बिजली गुल कर दी।
तूफान के बाद हल्की बारिश और तेज हवाएं चलीं, जो गुरुवार सुबह तक जारी रही।
मौसम विभाग ने गुरुवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, भरतपुर (पूर्व), अलवर और आसपास के इलाकों में छिटपुट स्थानों पर आंधी/धूल भरी आंधी/हल्की बारिश/बिजली/तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
(आईएएनएस)