इंदौर नगर निगम ने बेलेश्वर झूलेलाल मंदिर के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त, हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध

मौतों के बाद जागी मध्यप्रदेश सरकार इंदौर नगर निगम ने बेलेश्वर झूलेलाल मंदिर के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त, हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-03 05:31 GMT
इंदौर नगर निगम ने बेलेश्वर झूलेलाल मंदिर के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त, हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध
हाईलाइट
  • अवैध निर्माण को तोड़ने का हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध

डिजिटल डेस्क, इंदौर।  36 लोगों की मौत के बाद मध्य प्रदेश की इंदौर नगर निगम जागी है और बेलेश्वर झूलेलाल मंदिर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।  यहां पिछले सप्ताह बावड़ी गिरने से 36 लोगों की मृत्यु हुई थी। इंदौर नगर निगम  शहर के 4 अलग-अलग जगहों पर बावड़ी और अवैध निर्माण पर कार्रवाई की तैयारी में है। हालांकि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के अवैध निर्माण को तोड़ने का विरोध किया। 

आपको बता दें रामनवमी के मौके पर पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के ऊपर बनी छत के टूटने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु नीचे गिर गए, जिसमें 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। और 18 लोग घायल हो गए। इस पूरी घटना में शासन प्रशासन की लापरवाही सामने आई। 

इंदौर नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त सिद्धार्थ जैन ने बताया कि इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां जो निर्माण विधि अनुसार नहीं था उसे हटाया है। हम बावड़ी को पूरी तरह भर देंगे जिससे ऐसी घटना न हो। यहां कुल 200-250 का बल तैनात है। शहर में जितने भी ऐसे निर्माण हैं उसके लिए लोगों से बात करते हुए हटाएंगे।

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News