भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 41,157 नए केस, 518 संक्रमितों की गई जान

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 41,157 नए केस, 518 संक्रमितों की गई जान

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-18 04:36 GMT
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 41,157 नए केस, 518 संक्रमितों की गई जान
हाईलाइट
  • देश में कोरोनावायरस के मामले फिर बढ़े
  • देश में कुल मरीजों की संख्या 3
  • 11
  • 06
  • 065 हो गई
  • दो दिन बाद 40 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए नए केस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 41,157 नए केस आए हैं। इस दौरान 518 संक्रमितों की जान चली गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 42,004 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले शनिवार को 38,079 और शुक्रवार को 38,949 नए केस आए थे। इसी के साथ देश में कुल मरीजों की संख्या 3,11,06,065 हो गई है। इनमें से 413609 लोगों की मौत हुई है। 30269796 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और एक्टिव केस की संख्या 422660 है।

देश में कोरोना से डेथ रेट 1.33 फीसदी है। रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 1.36 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत छठे स्थान पर है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 44 करोड़ 39 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 19.36 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है। वैक्सीनेशन की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 17 जुलाई तक देशभर में 40 करोड़ 49 लाख 31 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 51 लाख 1 हजार टीके लगाए गए। 

Tags:    

Similar News