बीकानेर में उड़ रहे पाकिस्तानी UAV को भारतीय वायुसेना के सुखोई ने गिराया

बीकानेर में उड़ रहे पाकिस्तानी UAV को भारतीय वायुसेना के सुखोई ने गिराया

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-04 13:56 GMT

डिजिटल डेस्क, जयपुर। भारतीय वायुसेना ने सोमवार को राजस्थान की सीमा पर पाकिस्तान के एक मानव रहित विमान (UAV) को मार गिराया है। पाकिस्तान का ये मानव रहित विमान राजस्थान के बीकानेर जिले की सीमा के पास उड़ान भर रहा था, जिसे भारतीय वायुसेना के सुखोई ने मिसाइल छोड़कर 11.30 बजे गिरा दिया।

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान का यह ड्रोन बहालपुर के पास फोर्ट अब्बास इलाके में गिरा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही भारत ने गुजरात के कच्छ में भी एक ड्रोन को मार गिराया था। इससे पहले पाकिस्तान के 3 लड़ाकू विमानों ने 27 फरवरी को कश्मीर के राजौरी और पुंछ में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिन्हें भारतीय वायुसेना ने खदेड़ दिया था।

बता दें कि मिग-21 एयरक्राफ्ट उड़ा रहे भारतीय पायलट अभिनंदन वर्थामन ने पाकिस्तान का एफ-16 विमान मार गिराया था, इस ऑपरेशन में उनका एक मिग-21 भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में क्रैश हो गया था।

 

 

 

Tags:    

Similar News