हिमाचल: इमारत ढहने से 13 जवानों समेत 14 की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश
हिमाचल: इमारत ढहने से 13 जवानों समेत 14 की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश
- सोलन के कुम्हारहट्टी में रविवार शाम एक बहुमंजिला रेस्टोरेंट ढहा
- हादसे में 13 जवानों सहित 14 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन में होटल ढहने से अब तक 13 जवानों सहित कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार देर शाम चार मंजिला इमारत के गिरने से सेना के 30 जवानों सहित 42 लोग मलबे में फंस गए थे। जिनमें से 31 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गयाष। सेना और एनडीआएफ की टीम ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रेस्क्यू किए गए लोगों में से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लिया। सीएम ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।
Kumarhatti building collapse: 42 people, 30 Army personnel 12 civilians, were trapped in the debris, all of them have been pulled out. 13 Army personnel a civilian have died. #HimachalPradesh https://t.co/HWNDfQBSPt
— ANI (@ANI) July 15, 2019
जानकारी के मुताबिक, सोलन में कुम्हारहट्टी मार्ग पर स्थित यह इमारत भारी बारिश के चलते ढह गई थी। इसमें एक रेस्टोरेंट भी था। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय सेना के करीब 30 जवान सेहज ढाबा गेस्टहाउस में खाना खाने रुके थे, जिसमें से 13 की मौत हो गई। इस दौरान जवानों के साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे। ढाबा चलाने वाली महिला को भी बचाया नहीं जा सका।
Himachal Pradesh Chief Minister Jai Ram Thakur visits the building collapse site in Solan. Around 17 Army personnel 11 civilians rescued so far. 6 Army 1 civilian casualties reported, 7 Army personnel are still feared trapped. pic.twitter.com/d713ic3T4j
— ANI (@ANI) July 15, 2019
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार (15 जुलाई) को मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान का जायजा लिया। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा- यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया। बिल्डिंग के गिरने के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, इमारत की संरचना स्पेसिफिकेशंस के अनुसार नहीं थी।
Himachal Pradesh CM Jai Ram Thakur on building collapse in Solan: It is very unfortunate. Rescue operation was started immediately. Orders have been given to investigate the cause of the collapse. As per info received till now, the building structure was not as per specifications pic.twitter.com/mNoek8H5xx
— ANI (@ANI) July 15, 2019
वहीं लगातार भारी बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल भी हो रही थी। एनडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर आधुनिक मशीनरी के साथ मौके पर पहुंचे। स्निफर डॉग्स की भी मदद ली गई। मलबे में फंसे सभी लोगों को निकाल लिया गया है। घटना को लेकर CM ने ट्वीट किया था, सोलन के समीप कुमारहट्टी में एक निजी होटल ढहने की दुःखद सूचना मिली है। राहत कार्य में NDRF की टीम सहित स्थानीय प्रशासन जुटा है। लोगों को सुरक्षित बचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।