हरियाणा: स्कूल में बच्चियों को मिली शर्मनाक सजा, टीचर ने मुंह काला कर घुमाया
हरियाणा: स्कूल में बच्चियों को मिली शर्मनाक सजा, टीचर ने मुंह काला कर घुमाया
डिजिटल डेस्क, हिसार। हरियाणा के हिसार से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक प्राइवेट स्कूल में चौथी कक्षा की 2 बच्चियों समेत सात बच्चों को प्रश्नों के जवाब नहीं देने पर प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि बच्चों का मुंह काला कर उन्हें स्कूल में घुमाया गया। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
परिजनों ने स्कूल प्रशासन और प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। चौथी कक्षा की एक छात्रा के पिता का कहना है कि बच्ची के चेहरे पर पोतकर उसे बाकी क्लासों में घुमाकर शर्मिदा किया गया। बच्ची के पिता ने कहा कि, मेरी बेटी को क्लास टेस्ट में काम नंबर आए थे। जिसपर टीचर ने मेरी बच्ची के मुंह पर कालिख पोत दी। अन्य बच्चों के साथ भी ऐसा ही किया है।
Hisar: 4th standard student made to roam around school with a blackened face on 5th December, allegedly due to poor score in a test. Police say, "We received information that a female student"s face was blackened at a school. Investigation is underway". #Haryana (9.12.19) pic.twitter.com/mmta0iV6oZ
— ANI (@ANI) December 10, 2019
उन्होंने बताया कि बेटी बहुत सहमी हुई घर लौटी थी। पूछने पर उसने घटना के बारे में बताया। इस घटना के सामने आने के बाद लोग स्कूल और टीचर्स के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।