चुनाव से पहले गुजरात में बीजेपी ने 24 बागियों को किया पार्टी से बाहर

चुनाव से पहले गुजरात में बीजेपी ने 24 बागियों को किया पार्टी से बाहर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-02 05:21 GMT
चुनाव से पहले गुजरात में बीजेपी ने 24 बागियों को किया पार्टी से बाहर

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की बीजेपी सरकार ने अपने 24 सदस्यों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि सस्पेंड किए गए सदस्यों में 2 पूर्व बीजेपी सांसद और 2 पूर्व पार्षद भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक इन उम्मीदवारों पर आरोप है कि ये उम्मीदवार पार्टी की तरफ से उतारे उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर रहे थे। इन 24 उम्मीदवारों ने पहले चरण की 13 सीटों पर जबकि दूसरे चरण की 10 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारी की है जिसे देखते हुए पार्टी ने इनके खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए इन्हे सस्पेंड कर दिया है।

गौरतलब है कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी अपनी पार्टी के बागी नेताओं से परेशान हैं। इन पार्टियों के बागी नेताओं ने टिकट ना मिलने से प्रदेश में घमासान मचा रखा है। पिछले दिनों बीजेपी सांसद प्रभात सिंह चौहान ने उनकी पत्नी की जगह बहू को टिकट मिलने पर बागी तेवर दिखाते हुए कहा था कि अगर उनकी पत्नी की टिकट नहीं मिला तो वो खुद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

इसके अलावा पाटन से बीजेपी सांसद लीलाधर वाघेला ने भी हाईकमान को धमकी दी थी कि अगर उनके बेटे को टिकट नहीं मिला तो वो सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे। इसके अलावा बेटे को टिकट ना मिलने से नाराज बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कांजी भाई पटेल और उनके बेटे सुनील पटेल ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। सुनील पटेल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है।

फिलहाल 24 कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाकर बीजेपी ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि वो किसी के दवाब में नहीं आने वाली और अगर कोई उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है तो वो उसे पार्टी से बर्खास्त करने में जरा भी नहीं हिचकिचाएगी, फिर चाहे वो कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो।

Similar News