निजामी पर बरसे पीएम, 'सेना को रेपिस्ट बताने वाले को कैसे स्वीकारेंगे'

निजामी पर बरसे पीएम, 'सेना को रेपिस्ट बताने वाले को कैसे स्वीकारेंगे'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-09 03:58 GMT
निजामी पर बरसे पीएम, 'सेना को रेपिस्ट बताने वाले को कैसे स्वीकारेंगे'

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात के दूसरे दौर के चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने आज महिसागर जिले के लुनावाड़ा में रैली यहां। यहां पर रैली को एड्रेस करते हुए पीएम मोदी ने अब मणिशंकर अय्यर के बाद कांग्रेस के यूथ लीडर सलमान निजामी पर हमला बोला है। सलमान निजामी पर बरसते हुए पीएम ने कहा कि "वो कश्मीर का रहने वाला है और कहता है कि उसे आजाद कश्मीर चाहिए। वो कहता है कि सेना रेपिस्ट है। मां-बहनों का बलात्कार करने वाली है।" बता दें कि गुजरात में कांग्रेस ने मुसलमानों को रिझाने के लिए सलमान निजामी को कैंपेन में उतारा है। 

और क्या कहा पीएम ने? 

लुनावाड़ा में रैली के दौरान पीएम मोदी ने सलमान निजामी पर हमला करते हुए कहा कि "उन्होंने ट्विटर में राहुल जी के पिताजी (राजीव गांधी) और उनकी दादीजी (इंदिरा गांधी) के बारे में लिखा है। ये ठीक है, लेकिन वो मुझसे पूछते हैं कि बताओ मोदी तुम्हारी मां कौन हैं, तुम्हारे पिता कौन हैं? ऐसी भाषा का इस्तेमाल तो कोई अपने दुश्मनों के लिए भी नहीं करता।" पीएम ने आगे कहा कि "कांग्रेस के जो नेता मुझे गाली दे रहे हैं, मेरे परिवार का मजाक उड़ा रहे हैं। मुझसे मेरे माता-पिता के बारे में पूछ रहे हैं। उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि ये देश मेरे लिए सब कुछ है।" 

कांग्रेस ने किया मुस्लिमों को गुमराह

पीएम यहां ही नहीं रुके, इसके आगे उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिमों को गुमराह करने का काम किया है। पीएम ने कहा कि "हर हिस्से में कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को गुमराह करने का काम किया। उन्होंने मुस्लिमों को आरक्षण देने का वादा किया, लेकिन अब तक किसी भी राज्य में उन्होंने ये वादा नहीं निभाया।" पीएन ने आगे कहा कि "देश ने कांग्रेस को नकार दिया, गुजरात भी नकार देगा। उन्हें उनकी राजनीति की सजा जरूर मिलेगी।"

सलमान निजामी को उतारा है मैदान में

एक मीडिया रिपोर्ट्स ने वोटिंग से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस पर बड़ा खुलासा किया है। एक इंग्लिश वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि कांग्रेस ने गुजरात में मुसलमानों को लुभाने के लिए जम्मू-कश्मीर के नेता सलमान निजामी को मैदान में उतारा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सलमान निजामी ने पहले कई ऐसे ट्वीट्स किए हैं, जिससे उसके कश्मीर की आजादी मांगने वाले संगठन "आजादी लीग" से जुड़े होने के संकेत मिलते हैं। हालांकि खुद सलमान ने इस बारे में इनकार किया है। 

 

 

कहां-कहां है मोदी की रैलियां? 

बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी ही मोर्चा संभाले हुए हैं और अब तक कई रैलियां कर चुके हैं। शनिवार को पीएम एक बार फिर से गुजरात में रैलियां करेंगे। इसमें पीएम की पहली रैली महिसागर जिले के लुनावाड़़ा में होगी। जबकि दूसरी रैली छोटा उदयपुर के बोड़ेली में और तीसरी रैली आणंद जिले में करेंगे। पीएम की आखिरी रैली मेहसाणा जिले में होगी।

क्या है पीएम का कार्यक्रम? 

सुबह 9:30 बजे महिसागर जिले लुनावाड़ा के इंदिरा ग्राउंड में पहली रैली

सुबह 11 बजे छोटा उदयपुर के बोड़ेली के एबीएसी ग्राउंड में दूसरी रैली

दोपहर 12 बजे आणंद जिले के मोरांद गांव में तीसरी रैली

दोपहर 3 बजे मेहसाणा के एयरोड्रोम ग्राउंड में चौथी और आखिरी रैली

अमित शाह भी गुजरात में

पीएम मोदी के अलावा शनिवार को बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट अमित शाह भी आज गुजरात में रहेंगे। इस दौरान अमित शाह प्रदेश में 4 रैलियों को एड्रेस करने वाले हैं। अमित शाह की पहली और दूसरी रैली दाहोद जिले में ही होगी। जबकि तीसरी रैली शाह खेड़ा जिले में करने वाले हैं। इसके बाद शाह की आखिरी रैली भी खेड़ा जिले के माटर में होनी है।

क्या है अमित शाह का कार्यक्रम? 

सुबह 11 बजे दाहोद जिले के झालोड़ में पहली रैली

दोपहर 1 बजे दाहोद के गर्बदा में दूसरी रैली

दोपहर 3:15 बजे खेड़ा जिले के महेमदावाद में तीसरी रैली

शाम 5 बजे खेड़ा जिले के माटर में चौथी रैली

राहुल भी करेंगे 4 रैलियां

वहीं कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार का जिम्मा पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के हाथ में है। राहुल अभी 5 दिन के दौरे पर गुजरात में ही रहेंगे यानी कि राहुल 12 दिसंबर तक गुजरात में ही हैं। राहुल गांधी भी शनिवार को उत्तर गुजरात में 4 रैलियां करने वाले हैं। इनमें राहुल की पहली रैली पाटन जिले में, दूसरी रैली बनासकांठा में और तीसरी रैली मेहसाणा में होनी है। जबकि चौथी और आखिरी रैली राहुल मेहसाणा जिले में ही करेंगे।

दूसरे फेस की वोटिंग 14 को

गुजरात में विधानसभा चुनाव की 182 सीटों के लिए दो फेस में वोटिंग होने जा रही है। पहले फेस में 89 सीटों के लिए वोटिंग आज यानी 9 दिसंबर को हो रही है। जबकि दूसरे फेस में 93 सीटों के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग की जाएगी। वहीं रिजल्ट 18 दिसंबर को डिक्लेयर किए जाएंगे। 

Similar News