राजौरी जिले के खंडली इलाके में बीजेपी नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक, 5 लोग घायल
- कम से कम पांच लोग घायल
- सभी को अस्पताल पहुंचाया गया
- पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई
- बीजेपी नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के खंडली इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जसबीर सिंह के घर पर हुए ग्रेनेड हमले में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। हमले में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरे इलाके को इस हमले के बाद सील कर दिया गया है। जम्मू के एडीजीपी ने ग्रेनेड हमले की पुष्टि की है। पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि विस्फोट उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य उनके घर के सामने बैठे थे। रिपोर्ट के मुताबिक इस विस्फोट में परिवार के चार से पांच सदस्य घायल हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए राजौरी के सिविल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले नौ अगस्त को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। डार कुलगाम से किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे और वे सरपंच भी थे।