गोवा कांग्रेस के 10 विधायक बीजेपी में शामिल, आज शाह से करेंगे मुलाकात
गोवा कांग्रेस के 10 विधायक बीजेपी में शामिल, आज शाह से करेंगे मुलाकात
- कर्नाटक के बाद अब गोवा में राजनीतिक घमासान शुरू
- कांग्रेस के कुल 15 विधायकों में से 10 विधायक बीजेपी में शामिल
डिजिटल डेस्क, पणजी। कर्नाटक के बाद अब गोवा में भी सियासी घमासान शुरू हो गया है। गोवा कांग्रेस के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सभी विधायकों ने बुधवार (10 जुलाई) को सत्तारूढ़ बीजेपी में विलय का फैसला किया। कांग्रेस के कुल 15 में से 10 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाकात कर बीजेपी में विलय की घोषणा की। बागी रुख अपनाने वाले विधायकों में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर भी शामिल हैं। आज (11 जुलाई) सभी बागी विधायक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। सीएम प्रमोद सावंत के साथ सभी बागी विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं।
10 Goa Congress MLAs that had merged with Bharatiya Janata Party (BJP), yesterday, arrive in Delhi along with Chief Minister Pramod Sawant. They will meet BJP President Amit Shah Working President JP Nadda, later today. pic.twitter.com/emGVfxWN9c
— ANI (@ANI) July 11, 2019
गोवा के डेप्युटी स्पीकर माइकल लोबो ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, संविधान की अनुसूची 10 के तहत विधायकों ने विलय किया है। चंद्रकांत कावलेकर के नेतृत्व में 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कांग्रेस के सभी बागी विधायकों से मुलाकात कर उन्हें बीजेपी में शामिल कराया।
Goa Deputy Speaker Michael Lobo: 10 MLAs of Congress, 2/3rd of its strength, separated merged with BJP. Under Schedule 10 of Constitution, they have done the merger. 10 MLAs led by Babu Kavlekar (Chandrakant Kavlekar) who was leader of opposition earlier, merged. pic.twitter.com/fe6YpwoIRR
— ANI (@ANI) July 10, 2019
बिना शर्त बीजेपी में शामिल हुए विधायक
मुख्यमंत्री सावंत ने कहा, विपक्षी नेता सहित कांग्रेस के 10 विधायकों ने बीजेपी में विलय किया है। बीजेपी की ताकत अब बढ़कर 27 हो गई है। वे राज्य और अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए हमारे साथ आए हैं। वे बिना शर्त बीजेपी में शामिल हुए हैं।
Goa CM Pramod Sawant: 10 Congress MLAs, along with their Opposition Leader, have merged with BJP. Strength of BJP has now risen to 27. They had come for development of the state their constituency. They have not put forward any condition, they have joined BJP unconditionally. pic.twitter.com/uQOOuNoNhR
— ANI (@ANI) July 10, 2019
बीजेपी में विलय को लेकर गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकात कावलेकर ने कहा, सीएम अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए हमने बीजेपी ज्वाइन की। मैं विपक्ष का नेता था, इसके बावजूद हमारे निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो सका। अकेली सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद हम सरकार नहीं बना सके।
Chandrakant Kavlekar, after merging with BJP: 10 of us entered into BJP today, just because CM is doing a good work. I was Leader of Opposition, despite that development work in our constituency could not be done. Despite being the single largest party we could not form the govt. pic.twitter.com/1JEru0cuUl
— ANI (@ANI) July 10, 2019
उन्होंने कहा, अगर विकास नहीं हुआ तो अगली बार लोग हमें कैसे चुनेंगे? वे (कांग्रेस) अपने किए गए वादों को पूरा नहीं कर सके। सरकार बनाने के कई अवसर थे लेकिन कुछ वरिष्ठ नेताओं के बीच एकता की कमी के कारण ऐसा नहीं किया जा सका। इसलिए हमने ऐसा किया।
वन नेशन वन पार्टी का प्रयास कर रही बीजेपी
वहीं गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने कहा, बीजेपी ने कांग्रेस के 10 विधायकों को अपने खेमे में शामिल करके अपनी गहन असुरक्षा का परिचय दिया है। वे वन नेशन वन इलेक्शन नहीं बल्कि वन नेशन वन पार्टी का प्रयास कर रहे हैं।
Girish Chodankar, President, Goa Pradesh Congress Committee: BJP has exposed its intense insecurity with its coalition partner within its camp by inducting 10 Congress MLAs in their camp. They are not attempting to have One Nation One Election but One Nation One Party. pic.twitter.com/Ly3tACDYU8
— ANI (@ANI) July 10, 2019
गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 15, बीजेपी के 17, जीपीएफ के 3, एमजीपी का एक, एनसीपी के दो और 2 निर्दलीय विधायक हैं। कांग्रेस के 10 विधायकों के बीजेपी में विलय की घोषणा के बाद विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या 27 हो गई है। विलय के बाद विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या मात्र पांच रह गई है।