प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी सील, 43 लाख बकाया टैक्स पर नगर निगम ने की कार्रवाई
गाजियाबाद प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी सील, 43 लाख बकाया टैक्स पर नगर निगम ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए साढ़े 43 लाख रुपया संपत्ति कर बकाया होने पर सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी हाउसिंग सोसाइटी को सील कर दिया है। नगर निगम ने इस संबंध में सोसाइटी के बाहर एक बोर्ड लगा दिया है। इस बोर्ड पर लिखा है- प्रतीक ग्रुप पर गाजियाबाद नगर निगम का कुल संपत्ति कर 43 लाख 46 हजार 709 रुपए बकाया है। जिस पर कुर्की/नीलामी की कार्रवाई लंबित है। अत: गाजियाबाद नगर निगम से एनओसी प्राप्त करने के पश्चात ही उक्त संपत्ति की खरीद-फरोख्त की जाए।
बताया जा रहा है कि नगर निगम की तरफ से सोसाइटी ग्रुप को संपत्ति कर जमा करने के लिए लगातार नोटिस दिए जा रहे थे। न तो संपत्ति कर जमा हुआ और न ही नोटिस का जवाब मिला। जिसके बाद सोमवार सुबह नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव सिन्हा पुलिस बल लेकर सोसाइटी पर पहुंच गए और सीलिंग की कार्रवाई कर दी। उन्होंने कहा कि यदि अब भी संपत्ति कर नहीं मिला तो सोसाइटी की प्रॉपर्टी बेचकर इसकी वसूली की जाएगी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.