देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के वे विचार, जिन्हें जानकर आप हो जाएंगे गौरवान्वित

इंदिरा गांधी पुण्यतिथि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के वे विचार, जिन्हें जानकर आप हो जाएंगे गौरवान्वित

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-31 04:24 GMT
देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के वे विचार, जिन्हें जानकर आप हो जाएंगे गौरवान्वित

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 35 वीं पुण्य तिथि है। वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं, जिन्होंने देश के इतिहास को बदल कर रख दिया। वे 16 साल देश की प्रधानमंत्री रहीं। उस दौरान उनके लिए गए फैसलों को काफी सराहा गया। देश की अर्थव्यवस्था हो या​ फिर राष्ट्रपति शासन! उन्होंने हर जगह अपनी सूझ बूझ से काम किया। अपनी मौत के एक दिन पहले ​इंदिरा ने अपने भाषण में कहा था कि "मैं आज यहां हूं कल शायद न रहूं। मुझे चिंता नहीं। मैं रहूं या नहीं रहूं। मेरा लंबा जीवन रहा है और मुझे इस बात का गर्व है कि मैंने अपना पूरा जीवन अपने लोगों की सेवा में बिताया। मैं अपनी आखिरी सांस तक ऐसा करती रहूंगी। जब मैं मरूंगी तो मेरे खून का एक-एक कतरा भारत को मजबूत करने में लगेगा।" 1971 में भारत रत्न से सम्मानित की गईं इंदिरा प्रियदर्शनी नेहरु की पुण्यति​थि पर उनके ऐसे ही विचारों के बारे में जानते हैं। 

Tags:    

Similar News