ओमिक्रॉन का पहला मामला आया सामने, नाइजीरिया से लौटा 47 साल का व्यक्ति

तमिलनाडु ओमिक्रॉन का पहला मामला आया सामने, नाइजीरिया से लौटा 47 साल का व्यक्ति

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-16 10:31 GMT
ओमिक्रॉन का पहला मामला आया सामने, नाइजीरिया से लौटा 47 साल का व्यक्ति
हाईलाइट
  • मरीज को कराया गया अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है, जहां एक 47 वर्षीय पुरुष यात्री इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं, जो दोहा के रास्ते नाइजीरिया से आये थे। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने बुधवार देर रात यह बात कही, उनके परिवार के 6 सदस्यों और एक उनके साथ सफर करने वाले यात्री के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग के रिपोर्ट का इंतजार है। यात्री के परिवार के 6 सदस्यों ने भी एस-जीन ड्रॉप दिखाया है, जो इस बात का संकेत देता है कि उनमें ओमिक्रॉन वायरस भी है।

सभी 8 यात्रियों में संक्रमण के हल्के लक्षण दिखे हैं। 16 साल के लड़के को छोड़कर सभी ने कोविड-19 वैक्सीन की दो खुराक ली है। पिछले दस दिनों के दौरान, विदेशों से यहां आए 42 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News