केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने में लगी दमकल की गाड़ियां

ग्रेटर नोएडा केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने में लगी दमकल की गाड़ियां

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-15 14:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हाईलाइट
  • साथ इतिहास

डिजिटल डेस्क,ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी ज्यादा ऊपर तक उठ रही थी कि काफी दूरी से भी उसे देखा जा सकता है। दमकल विभाग की एक कोशिश है कि जल्द से जल्द इस आग पर काबू पाया जाए, ताकि ज्यादा नुकसान ना हो सके। साथ ही साथ इतिहास के तौर पर आसपास के इलाकों को खाली करवा लिया गया है और लोकल पुलिस की मदद से केमिकल फैक्ट्री के अगल-बगल से निकलने वाली गाड़ियों का भी रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत कच्ची सडक के पास पेट्रोल पम्प के पीछे एम एस केमिकल फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में आज दोपहर में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री के टायर थिनर मे अचानक आग लग गयी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 2 गाडियां मौजूद हैं। यथा स्थिति को देखते हुए मौके पर और भी गाड़ियां रवाना की जा रही हैं। साथ ही साथ पुलिस बल मौके पर मौजूद है। कोई जनहानि नही है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News