महाराष्ट्र में तीसरी लहर की आशंका, धारावी में कोरोना ब्लास्ट

कोरोना का कहर महाराष्ट्र में तीसरी लहर की आशंका, धारावी में कोरोना ब्लास्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-30 16:06 GMT
महाराष्ट्र में तीसरी लहर की आशंका, धारावी में कोरोना ब्लास्ट
हाईलाइट
  • देश में ओमिक्रॉन के 961 केस अब तक सामने आ चुके है

डिजिटल डेस्क,मुंबई। देश में कोरोना का कहर तेजी से बढता जा रहा है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकार्ड 3671केस सामने आए है। इनमें ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 371 है। अब यहां कुल एक्टिव केस 11360 हो गये है।महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 252 केस आ मिल चुके है। मुंबई में अभी 4 एक्टिव कंटेनमेंट जोन है। साथ ही यहां 88 बिल्डिंगों को सील किया गया है। वही मुंबई के धारावी में लगातार संक्रमित मरीजों की बढती संख्या से प्रशासन परेशान है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 केस सामने आए है।

देश में ओमिक्रॉन
देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। देश में ओमिक्रॉन के 961 केस अब तक  सामने आ चुके हैं हालांकि ओमिक्रॉन से संक्रमित 320 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके है। आपको बता दें ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या दिल्ली मे सबसे आगे है यहां 263 केस सामने आ चुके है। जिनमें से 57 मरीज ठीक हो चुके है। ओमिक्रॉन के अब तक महाराष्ट्र में 252, गुजरात में 97, राजस्थान मे 69, केरल में 65, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 45, कर्नाटक में 34, आंध्र में 16, हरियाणा में 12, बंगाल में 11, मध्यप्रदेश में 9, ओडिशा में 9, उत्तराखंड में  4, छत्तीसगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, गोवा में 1, हिमाचल में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1, पंजाब में 1 संक्रमित केस सामने आ चुका है।
 


 

Tags:    

Similar News