राज्यपाल मलिक की मंजूरी के बाद फारूक-उमर से मिले NCP नेता

राज्यपाल मलिक की मंजूरी के बाद फारूक-उमर से मिले NCP नेता

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-06 04:44 GMT
राज्यपाल मलिक की मंजूरी के बाद फारूक-उमर से मिले NCP नेता

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 5 अगस्त से नजरबंद फारूक और उमर अब्दुल्ला से आज (रविवार) मुलाकात की। नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने दोनों नेताओं से मिलने के लिए राज्यपाल सत्यपाल मलिक से गुजारिश की थी, जिसके बाद सत्यपाल मलिक द्वारा शनिवार को मुलाकात करने के लिए अनुमति दे दी गई।

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रवक्ता मदन मंटू के मुताबिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा के प्रतिनिधित्व में एक प्रतिनिधिमंडल और पूर्व पार्टी विधायक श्रीनगर में उमर और फारूक अबदुल्ला से मिलेंगे। NCP को राज्यपाल द्वारा अनुमति मिलने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी को सुप्रीम कोर्ट ने महबूबा मुफ्ती से मिलने की इजाजत दी थी।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटाए जाने के एक दिन पहले नजरबंद कर लिया गया था। फारूक और उमर के साथ कई नेताओं को भी हिरासत में लिया गया था जिनमें PDP की प्रमुख महबूबा मुफ्ती और जम्मू कश्मीर पीपुल्स क्रांफ्रेंस के चेयरमेन सज्जाद लोन भी शामिल है।

Tags:    

Similar News